Devara Box Office Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर चला जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर का जादू, कमा डाले इतने करोड़

Devara Box Office Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर चला जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर का जादू, कमा डाले इतने करोड़

2 months ago | 5 Views

Devara - Part 1  Box Office Collection Day 1:  निर्देशक कोराटाला शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवरा-पार्ट 1' लंबे समय से सुर्खियों में रही। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई थी। देवरा ने शुक्रवार यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। जूनियर एनटीआर 6 साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी सोलो मूवी के जरिए एक बार फिर से छा गए हैं। फिल्में में एनटीआर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आ रही हैं। यह जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। देवरा में सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। देवरा को ओपनिंग डे पर दर्शकों का खूब प्यार मिला। इस बीच देवरा के ओपनिंग डे के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जो ये बताने के लिए काफी है कि इस फिल्म का जादू पहले दिन दर्शकों पर खूब चला

क्या रहा ओपनिंग डे का हाल

जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म 'देवरा-पार्ट 1' 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म रिलीज के पहले इसका प्रमोशन भी जमकर किया गया। इस फिल्म में भरपूर एक्शन देखने तो देखने को मिलेगा ही साथ में आपको सस्पेंस का भी पूरा मजा मिलने वाला है। इसी बीच अब देवरा के ओपनिंग डे के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, देवरा ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 77 करोड़ की कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी के कलेक्शन का ये आंकड़ा सभी भाषाओं में मिलाकर है। ये एक बेहतर शुरुआत मानी जा रही है। हालांकि, इन नंबर्स में फेरबदल होने की पूरी उम्मीद है।

क्या है देवरा की कहानी?

फिल्म देवरा की कहानी की बात करें तो ये पूरी तरह से जूनियर एनटीआर पर बेस्ड है। इसमें एनटीआर, सैफ अली खान जो कि फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं उनके साथ मिलके समुद्र के जरिये गैर कानूनी कामों को अंजाम देते हैं। इस दिन उन्हें अहसास होता है कि वो जो भी कर रहे हैं वो गलत है। इसके बाद वो इस अपराध की दुनिया से निकलना चाहते हैं, लेकिन ये बात सैफ को पसंद नहीं आती है। फिर यहीं से शुरू होती है उन दोनों के बीच जंग। देवरा यानी एनटीआर गायब हो जाता है, लेकिन वो गलत काम करने वालों को छोड़ता नहीं है।  

ये भी पढ़ें: Stree 2 : अब आप प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2, लेकिन इसमें है एक ट्विस्ट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More