Deva Teaser: शाहिद कपूर अपने जबरदस्त एक्शन से बड़े एक्टर्स को देने वाले हैं टक्कर, शानदार टीजर
1 day ago | 5 Views
शाहिद कपूर इस साल की शुरुआत में ही अपनी फिल्म देवा से धमाका करने वाले हैं। हाल में फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया था और अब जबरदस्त टीजर ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। एक मिनट के टीजर में शाहिद ने अपना बेस्ट अवतार दिखा दिया है। अनोखे डांस की धुन में खोए देवा पुलिस बन दुश्मनों के अब तक का बेस्ट एक्शन कर रहे हैं। शाहिद को उनकी चॉकलेट बॉय वाली इमेज के लिए जाना जाता है। लेकिन ये फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन हीरो को टक्कर देने वाली है।
देवा में शाहिद नया एक्शन करते दिख रहे हैं। उन्हें गाड़ी से कूदते देखा जा सकता है। बंदूक तो इतनी स्टाइल में चला रहे हैं कि गुंडे भी उनकी तरफ आकर्षित हो जाए। इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपना लुक भी पूरी तरह से बदल लिया है। वो छोटे बाल और चश्मे के साथ पुलिस की जैकेट में नजर आ रहे हैं।
देवा एक पुलिस अधिकारी की कहानी है को एक हाई प्रोफाइल केस को उजागर करता है। इस फिल्म को रोशन एंड्रयूज़ ने डायरेक्ट किया है। ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है। कहानी लिखी है बॉबी और संजय ने। फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है विशाल मिश्रा ने जो पहले भी शानदार काम पेश कर चुके हैं। इस फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े लीड हीरोइन के तौर पर नजर आएंगी। पवैल गुलाटी, कुब्रा सैत और प्रवेश राणा अहम किरदार में दिखने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी और सितंबर 2024 तक चली। ऐसी खबरें थीं कि ये फिल्म दशहरा 2024 को थिएटर में दस्तक देगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिर वेलेंटाइन 2025 तय हुआ लेकिन कई डेट्स बदलने के बाद अब ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Sky Force Trailer: पाकिस्तान आर्मी से बदला लेने के लिए साथ आए अक्षय और वीर, देखें जबरदस्त ट्रेलर