Day 7: टैक्स फ्री के बाद भी नहीं बढ़ी 'द साबरमती रिपोर्ट' का कलेक्शन, जानें 7वें दिन की कमाई
6 hours ago | 5 Views
सत्य घटना पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 नवंबर को दस्तक दी है। मूवी में विक्रांत मैसी की एक्टिंग की न सिर्फ दर्शक बल्कि क्रिटिक्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। देखते ही देखते फिल्म को रिलीज हुए आज 7 दिन हो गए हैं। ऐसे में अब मूवी के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं मूवी ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
7 दिनों में इतना कमा पाई फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी की बात करें तो ये बेहद ही दमदार है। अक्सर देखा जाता है कि रियल लाईफ घटना पर आधारित फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। लेकिन व्रिकांत मैसी की फिल्म की कहानी का असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा हरियाणा में भी विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री किया गया है। वहीं, अगर फिल्म की रेटिंग को लेकर बात की जाए तो इसे IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है और गूगल पर इसे 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली हुई है। मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, अब गुरुवार के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी की फिल्म ने 7वें दिन 1.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 11.45 करोड़ रुपये हो गया है।
डे वाइज देखें 'द साबरमती रिपोर्ट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन- 1.25 करोड़
दूसरा दिन- 2.1 करोड़
तीसरा दिन- 3 करोड़
चौथा दिन - 1.15 करोड़
पांचवा दिन - 1.30 करोड़
छठा दिन - 1.55 करोड़
सातवें दिन - 1.10 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन-11.45 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? साल 1999 में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, गोविंदा ने कर दी थी रिजेक्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# द साबरमती रिपोर्ट # विक्रांत मैसी