Day 2: दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी बॉबी देओल की कंगुवा, घटकर इतना रह गया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Day 2: दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरी बॉबी देओल की कंगुवा, घटकर इतना रह गया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

18 hours ago | 5 Views

साउथ के सुपरस्टार एक्टर सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन औंधे मुंह गिर पड़ी है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन धमाकेदार रहा था और इसने रिलीड डेट पर ही 24 करोड़ रुपये का बिजनेस करके 'देवरा' का रिकॉर्ड तोड़ डाला था। लेकिन फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े खास प्रभावी नहीं है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाली प्लेटफॉर्म सैकिनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि शुरुआती रुझानों के मुताबिक कंगुवा का दूसरे दिन का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये के लगभग रहेगा।

कितना है कंगुवा का बजट और IMDb रेटिंग?

जाहिर है कि यह आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं और असल नंबर्स इससे अलग हो सकते हैं। लेकिन अगर फर्क आएगा भी तो भी फिल्म की दूसरे दिन की कुल कमाई और पहले दिन की कमाई में एक अच्छा-खासा फर्क साफ नजर आ रहा है। फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि कंगुवा का बजट 350 करोड़ रुपये है, यानि इस फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए अभी एक लंबा सफर तय करना है। बात IMDb रेटिंग की करें तो इसे 10 में से 9 की शानदार रेटिंग मिली है।

कंगुवा यहां कर रही है सबसे मोटी कमाई

निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पाटनी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और इससे बॉबी देओल का लुक काफी चर्चा में रहा था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था। ट्रेड विशेषज्ञों को शुरू से ही इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। बात करें फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स की तो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा फुटफॉल चेन्नई को मिला है।

किस वर्जन से हुई सबसे ज्यादा कमाई?

फिल्म को देशभर में कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसे तमिल के अलावा तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में भी रिलीज किया गया है। पहली दिन की कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि कंगुवा ने सबसे मोटी कमाई तमिल वर्जन से की है। सिर्फ तमिल वर्जन से इस फिल्म ने 14.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी वर्जन से फिल्म को सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है और तेलुगू वर्जन से फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब देखना यह होगा कि क्या वक्त के साथ कमाई का गणित बदलता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर की ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट तैयार, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कंगुवा     # सुरिया    

trending

View More