Day 1: लोगों को भाया बॉबी देओल का वहशी अवतार! कंगुवा को बॉक्स ऑफिस पर मिली धमाकेदार ओपनिंग

Day 1: लोगों को भाया बॉबी देओल का वहशी अवतार! कंगुवा को बॉक्स ऑफिस पर मिली धमाकेदार ओपनिंग

1 month ago | 5 Views

साउथ के सुपरस्टार एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' फाइनली बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। तकरीबन 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में दिशा पटानी और बॉबी देओल जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को IMDb पर 10 में से 9 की रेटिंग मिली है और निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार बिजनेस किया है। साउथ की इस मोस्ट अवेटेड मूवी को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। तमिल के अलावा इसे हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है।

कंगुवा डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रेडिक्शन

बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि फिल्म रिलीज वाले दिन तमिल वर्जन से 11 से 13 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। वहीं तेलुगू वर्जन के जरिए इसे 5.50 से लेकर 6 करोड़ के बीच कमाई हो सकती है। हिंदी वर्जन के जरिए फिल्म के 4 करोड़ रुपये का बिजनेस करने का अनुमान लगाया गया था और रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ओपनिंग डे बिजनेस 26 से 28 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, ऐसा बताया गया।

कितना रहा कंगुवा का पहले दिन का कलेक्शन?

सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ चुके हैं और ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि यह आंकड़ा अनुमान से थोड़ा नीचे जरूर है, लेकिन अभी फैंस को आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने का इंतजार करना चाहिए। फुटफॉल की बात करें तो कंगुवा को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स चेन्नई, पॉन्डिचेरी और कोयंबटूर से मिला है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी दमदार रहा है, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या फिल्म इस रफ्तार को जारी रख पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: इस वीकेंड थिएटर में जाकर देख सकते हैं ये फिल्में, शुक्रवार को हो रहीं रिलीज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कंगुवा     # सूर्या     # दिशापाटनी    

trending

View More