क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक की घोषणा हुई

क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक की घोषणा हुई

4 months ago | 33 Views

युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाता है। क्रिकेटर ने साल 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप और2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। ये तो हुआ उनकी उपलब्धियों का हिस्सा। इसकेअलावा साल 2011 में उन्हें कैंसर हो गया था जिसपर उन्होंने जीत हासिल की। उनके इस सफर पर अब एक बॉयोपिक बनने वाली है।

इस बायोपिक की घोषणा के बाद से फैंस के बीच खास एक्साइटमेंट है। उन्हें उम्मीद है कि भूषण कुमार और रवि भागचंदका इस प्रोजेक्टके जरिए युवराज की लिगेसी के साथ न्याय करेंगे।

टी-सीरीज के ओफ्फिसिला हैंडल ने मूवी कन्फर्म करते हुए लिखा, "मैदान से लेकर लाखों लोगों के दिलों तक के दिग्गज के सफ़र को फिरसे जीएँ—युवराज सिंह की हिम्मत और शोहरत की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है! @yuvisofficial @ravibhagchandka #BhushanKumar #KrishanKumar @shivchanana @neerajkalyan24 @200notoutcinema @sixsixesproduction @tseries.official" 

बता दें कि फिल्म में युवराज सिंह की भूमिका कौन सा एक्टर निभाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावाभागचंदका की ये दूसरी बायोपिक होगी जब वो किसी क्रिकेटर की लाइफ को पर्दे पर उतार रहे हैं। इससे पहले वो 2017 में सचिनतेंदुलकर की डॉक्यूमेंट्री "सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स" ला चुके हैं।

# YuvrajSingh     # SachinTendulkar     # T20WorldCup    

trending

View More