'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर, जानें किसने मारी बाजी
1 month ago | 5 Views
Singham Again Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसका इसे भरपूर फायदा मिला। इस मल्टीस्टार फिल्म ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। ऐसे में अब फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं। 'सिंघम अगेन' हर दिन बेहतर कमाई कर रही है। यही नहीं 'सिंघम अगेन' अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई है। इसी बीच अब 'सिंघम अगेन' के छठे दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इसने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के बीच कांटे की टक्कर
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' का रिलीज के साथ ही कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर समना हुआ। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बीच कमाई के मामले में आगे निकलने को लेकर कांटे की टक्कर रही। ओपनिंग डे पर 'भूल भुलैया 3' ने जहां 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, 'सिंघम अगेन' 43.5 करोड़ रुपये कमाकर उससे आगे रही। वहीं, अब बुधवार की कमाई पर नजर डालें तो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने छठे दिन 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 164.00 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, 'भूल भुलैया 3' ने बुधवार को 10.50 करोड़ कमाए। दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
डे वाइज देखें 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 डे - 43.5 करोड़
2 डे- 42.5 करोड़
3 डे- 35.75 करोड़
4 डे- 18 करोड़
5 डे- 14 करोड़
6 डे- 10.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 164.00 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
इन सितारों से सजी है रोहित की फिल्म
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। ये फिल्म एक नहीं बल्कि कई सितारों से सजी है। मूवी में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 1985 में इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, नाम को लेकर हो गया था विवाद
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भूल भुलैया 3 # कार्तिक आर्यन