
Chhaava: छावा की कमाई पहुंची 700 करोड़ के पास, अब तोड़ेगी सनी देओल की इस फिल्म का रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
Chhaava Box Office Collection Worldwide: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म को बनाने में महज 140 करोड़ रुपये की लागत आई थी और अभी तक यह फिल्म सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 519 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो आंकड़ा और भी बड़ा हो जाता है। कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी 'छावा' अब सनी देओल की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ बढ़ रही है।
कितना हुआ छावा का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी सुनाती इस फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 698 करोड़ रुपये हो चुका है और अन्य देशों से इसने अभी तक कुल 85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस तरह फिल्म का अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 698 करोड़ रुपये हो चुका है। यह फिल्म विकी कौशल की सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है और यह रश्मिका मंदाना की दूसरी सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म है। पुष्पा-2 रश्मिका की पहली सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म है।
रश्मिका की पिछली तीन फिल्मों की कुल कमाई
रश्मिका मंदाना की पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। एनिमल, पुष्पा-2 और छावा... इन तीनों की कुल कमाई जोड़ दी जाए तो यह आंकड़ा 3000 करोड़ के पार चला जाता है। छावा अभी क्योंकि 698 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन मार्क पर है, तो यह कुल मिलाकर 614 करोड़ कमाने वाली 'सुल्तान' को पछाड़ चुकी है, और अब बारी है सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' की। बता दें कि गदर-2 का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 691 करोड़ रुपये रहा था। माना जा रहा है कि छावा यह रिकॉर्ड भी जल्द ही तोड़ देगी।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छावा की छलांग
फिल्म की कमाई की रफ्तार की बात करें तो पहले हफ्ते में फिल्म ने 219 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते में मूवी ने 180 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे हफ्ते में कमाई 84 करोड़ रुपये रही। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अभी चौथा हफ्ता है और अभी तक यह 519 करोड़ रुपये कमा चुकी है। क्योंकि बीते वीकेंड ही इसे तेलुगू में भी रिलीज किया गया है। तो तेलुगू वर्जन से अभी तक इसने 8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ये भी पढ़ें: Sikandar Song BTS: सलमान खान ने कई बार कराया रीटेक, बोले- इतना खराब कर रहा हूं कि...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# छावा # विकी कौशल # रश्मिका मंदाना