
Chhaava OTT Release: ओटीटी पर एंट्री के लिए तैयार छावा! नेटफ्लिक्स पर रिलीज को लेकर आई बड़ी खबर
8 days ago | 5 Views
विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब फाइनली ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। थिएटर्स में 14 फरवरी को रिलीज के बाद फैंस को फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। लेकिन अब खबर है कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह ब्लॉकबस्टर हिट अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि आपको फिल्म के लिए कितना इंतजार और करना होगा।
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी छावा?
छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी सुनाती इस फिल्म ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 594 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं इसका ओवरसीज कलेक्शन भी कम नहीं रहा है। बॉलीवुड हंगामा के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के बाद थिएटर्स से उतरने तक तकरीबन 790 करोड़ रुपये का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन (ग्रॉस) किया था। फिल्म की ओटीटी रिलीज की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स की डील नेटफ्लिक्स के साथ हुई थी और यह 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
विकी के साथ इन एक्टर्स के काम ने जीता दिल
फिल्म में विकी कौशल के काम की काफी तारीफ हुई थी। विकी कौशल जहां लीड रोल (संभाजी महाराज) का किरदार निभाते नजर आए थे, वहीं विनीत कुमार सिंह ने कवि कलश का किरदार निभाया था। रश्मिका मंदाना जहां महारानी येसुबाई के किरदार में दिखीं वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने के बाद अब देखना होगा कि 'छावा' ओटीटी पर क्या कमाल करती है। रश्मिका मंदाना की यह बैक टू बैक तीसरी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के ऊपर की कमाई की।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# छावा # ओटीटी # नेटफ्लिक्स