
Chhaava Day 1 Advance Booking: हिंदी के ही कुल 4 वर्जन में रिलीज होगी छावा, बुकिंग के लिए मची होड़
2 months ago | 5 Views
Chhaava First Day Advance Booking: विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन एडवांस बुकिंग के मामले में जलवा दिखाती नजर आई। फिल्म को हिंदी में ही कुल 4 वर्जन में रिलीज किया जा रहा है और इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स 2D वर्जन से मिल रहा है। वजह यह भी है कि मेकर्स ने सबसे ज्यादा स्क्रीन्स इसी वर्जन में ली हैं। सिर्फ 2D में ही फिल्म को देशभर की कुल 5427 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा इस पीरियड ड्रामा फिल्म को दर्शक IMAX 2D, 4DX और ICE में भी एन्जॉय कर पाएंगे।
छावा फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग खोल दी गई है और पहले ही दिन दर्शकों में टिकट बुकिंग के लिए होड़ मचती नजर आई। फिल्म के 2D वर्जन की 78129 टिकटें बिक चुकी हैं और IMAX वर्जन की 1241 फिल्में दर्शक अभी तक खरीद चुके हैं। इसके अलावा 4DX और ICE वर्जन के लिए क्रमशः 304 और 181 टिकटें पहले दिन बिक गईं। कुल मिलाकर फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है और टिकट खिड़की खुलते ही फिल्म ने 3 करोड़ 41 लाख रुपये की कमाई पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कर डाली।
कितना है छावा का कुल बजट
फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स महाराष्ट्र और छत्तीगढ़ से मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बारे में है। रिलीज से पहले IMDb ने फिल्म को 9.2 की रेटिंग दी है, लेकिन जाहिर है कि रिलीज के बाद इसमें बदलाव देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया था और दर्शकों का इसके लिए एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दिया। अब देखना होगा कि तकरीबन 130 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है।
प्रमोशन से गायब रहीं रश्मिका
फिल्म में विकी कौशल संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर थोड़ा-बहुत विवाद जरूर हुआ, लेकिन फिर वक्त के साथ चीजें सेटल हो गईं। विकी कौशल और बाकी टीम प्रमोशन को लेकर काफी मेहनत कर रही है, हालांकि पैर में चोट लगी होने के कारण रश्मिका ज्यादातर इवेंटंस में नजर नहीं आईं।
ये भी पढ़ें: Badass Ravikumar Day 2: क्या 'बैडएस रवि कुमार' को मिला वीकेंड का फायदा, जानें दूसरे दिन की कमाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# छावा # विकी कौशल # रश्मिका मंदाना