Chhaava Box Office: रविवार को क्यों घटा 'छावा' का कलेक्शन? कुल कमाई पहुंची ₹326 करोड़ के पार

Chhaava Box Office: रविवार को क्यों घटा 'छावा' का कलेक्शन? कुल कमाई पहुंची ₹326 करोड़ के पार

1 month ago | 5 Views

Chhaava Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की दहाड़ फिर एक बार नजर आई। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने फिर एक बार शानदार कलेक्शन किया और इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' की अभी तक की कुल कमाई 326 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुकी है। पहले हफ्ते में 219 करोड़ 25 लाख रुपये का धमाकेदार बिजनेस करने के बाद छावा ने बीते शुक्रवार को 23 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए थे। शनिवार को कमाई में 87.23% की शानदार ग्रोथ दिखी और इसने 44 करोड़ रुपये कमाए।

छावा का 10वें दिन का कुल कलेक्शन

सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि विकी कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म की 10वें दिन की कमाई 40 करोड़ रुपये के लगभग रही है। शनिवार की तुलना में रविवार की कमाई कम होने की वजह भारत-पाकिस्तान मैच को भी माना जा रहा है। हालांकि अभी मेकर्स द्वारा ऑफिशियल आंकड़ों के जारी किए जाने का इंतजार है। फुटफॉल की बात करें तो पहले के मुकाबले गणित थोड़ा बदलता मालूम दे रहा है, क्योंकि अब नाइट शोज के मुकाबले दोपहर और शाम के टिकट ज्यादा बिक रहे हैं।

लागत निकाली अब कर रही मालामाल

तकरीबन 130 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस शानदार फिल्म में अक्षय खन्ना और विनीत कुमार सिंह के काम की भी काफी तारीफ हो रही है। जहां अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है वहीं विनीत कुमार सिंह कवि कलश के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म को लेकर जनता में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है और काफी कम वक्त में अपनी लागत निकाल चुकी यह फिल्म अब मेकर्स को मालामाल कर रही है। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

छावा को IMDb पर कितनी मिली रेटिंग?

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पब्लिक तो बेशुमार प्यार दे ही रही है, लेकिन साथ ही साथ इसे क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। फिल्म को पब्लिक रेटिंग प्लेटफॉर्म IMDb पर 8.1 की धमाकेदार रेटिंग मिली है और हॉरर कॉमेडी के बादशाह दिनेश विजान प्रोडक्शन की यह पीरियड ड्रामा फिल्म ऐसा कमाल कर जाएगी इसकी उम्मीद टीजर के रिलीज के वक्त से ही नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें: आदर जैन की शादी में करीना-करिश्मा का बवाल डांस, सैफ अली खान ने भी किया जॉइन मगर...

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रश्मिकामंदाना     # विकीकौशल    

trending

View More