Chhaava Box Office Day 18: हर दिन बंपर कमाई कर रही है 'छावा', 500 करोड़ से बस चंद कदम दूर

Chhaava Box Office Day 18: हर दिन बंपर कमाई कर रही है 'छावा', 500 करोड़ से बस चंद कदम दूर

12 days ago | 5 Views

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' हर दिन कमाई के मामले में हर किसी को हैरान कर रही है। विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की 'छावा' ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है। 'छावा' का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। 'छावा' ने कई फिल्म को कमाई के मामले में धूल चटा दी है। इसी बीच अब फिल्म के सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुकी है। तो चलिए देखते हैं फिल्म ने 18वें दिन कितना कलेक्शन कर लिया है।

500 करोड़ से बस चंद कदम दूर

'छावा' में विकी कौशल की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। उनके अलावा मुगल सम्राट औरंगजेब बने अक्षय खन्ना, विनीत श्रीनेट और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी है। 'छावा' हर दिन बेहतर कमाई कर रही है। ऐसे में अब 'छावा' के सोमवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'छावा' ने 18वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 467.25 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।

डे वाइज देखें 'छावा' का कलेक्शन

डे 1- 31 करोड़

डे 2- 37 करोड़

डे 3- 48.5 करोड़

डे 4- 24 करोड़

डे 5- 25.25 करोड़

डे 6- 32 करोड़

डे 7- 21.5 करोड़

डे 8- 23.5 करोड़

डे 9- 44 करोड़

डे 10- 40 करोड़

डे 11- 18 करोड़

डे 12- 18.5 करोड़

डे 13- 23 करोड़

डे 14- 13.25 करोड़

डे 15- 13.00 करोड़

डे 16- 22.00 करोड़

डे 17- 24.25 करोड़

डे 18- 8.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 467.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन को डांस में टक्कर देंगे जूनियर एनटीआर, ऐसा होगा फिल्म वॉर 2 का क्लाइमेक्स

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# छावा     # विक्की कौशल     # अक्षय खन्ना    

trending

View More