छावा का टीज़र रिलीज़ हुआ, विक्की कौशल लिड रोल में नजर आएंगे
4 months ago | 50 Views
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'छावा' का दर्शको को काफी समय से इंतजार था, वही आज रक्षा बंधन के दिन, मेकर्स नेआज फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. संभाजी महाराज के अवतार में विक्कीकौशल जंच रहे हैं. टीजर में एक्टर जबरदस्त एक्शन और मार-काट मचाते नजर आ रहे हैं.
आज, रक्षा बंधन पर 'छावा' का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इस किरदारके लिए विक्की कौशल ने जबरदस्त मेहनत की है. वो टीजर में मराठा साम्राज्य बचाने अंग्रेजों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं. फिल्मखूब एक्शन और वॉर सीन से भरपूर होगी.
ये फिल्म मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है. विक्की कौशल संभाजी का रोलप्ले करने जा रहे हैं. जबकि रश्मिका येसुबाई भोंसले की भूमिका में हैं. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' एकऐतिहासिक ड्रामा है. फिल्म में संभाजी महाराज की वीरता, साहस, बलिदान और सैन्य रणनीतियों की कहानी दर्शायी जाएगी. इसके अलावा पत्नी के साथ उनकी मार्मिक प्रेम कहानी को भी पर्दे पर दिखाया जाएगा.
फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.
छावा 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: द बकिंघम मर्डर्स का टीज़र कल रिलीज़ होगा
# Chhaava # VickyKaushal # ChhatrapatiSambhajiMaharaj # DineshVijan