
'देवा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, शाहिद कपूर की फिल्म से हटाए गए ये सीन
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवा' को लेकर सुर्खियों में हैं। तकरीबन 75 करोड़ रुपये की लागत में बन रही यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। लेकिन फैंस के लिए एक बैड न्यूज यह है कि CBFC ने फिल्म 'देवा' के कुछ सीन्स हटा दिए हैं। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिए जाने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन हटा दिए हैं। पूजा हेगड़े और कुब्रा सेत स्टारर इस फिल्म में कुल 3 बदलाव किए गए हैं।
शाहिद की फिल्म से हटाए गए ये सीन
निर्देशक रोशन एंड्रियूज से फिल्म में एक लिपलॉक सीन में बदलाव करने को कहा गया, जिसके बाद अब इस सीन से 6 सेकेंड का क्लिप हटा दिया गया है। इसके अलावा फिल्म से कुछ अश्लील इशारों वाले सीन भी हटाए गए हैं। कुछ जगह पर फिल्म में अपशब्दों का इस्तेमाल दिखाया गया था, उन्हें भी CBFC ने हटवा दिया है और इस जगह पर दूसरे शब्दों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। डायलॉग और सबटाइटल्स, दोनों जगह पर बदलाव किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म के एक सीक्वेंस को लेकर सफाई भी मांगी गई है।
अब इतना रह गया फिल्म का रन टाइम
दरअसल मेकर्स ने फिल्म में एक जगह पर मुंबई के फोर्ट को हुतात्मा चौक रेफरेंस दिया है। बोर्ड ने मेकर्स ने ऐसा किए जाने की वजह पूछी है। इन सारे बदलावों के बाद अब फिल्म का रन टाइम घटकर 2 घंटे 36 मिनट रह गया है। सीबीएफसी की मार झेलने वाली यह शाहिद कपूर की पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले साल 2024 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल चुकी है। फिल्म में कुछ लव मेकिंग सीन्स थे जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था।
फिर राउडी अवतार में नजर आएंगे शाहिद
बता दें कि 'देवा' के जरिए शाहिद कपूर फिर एक बार राउडी अवतार में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह 'कबीर सिंह' में इस तरह के अवतार में नजर आ चुके हैं। लेकिन इस बार उनका अवतार पहले से कहीं ज्यादा इन्टेंस होगा। शाहिद कपूर ने इसे अपने सबसे मुश्किल किरदारों में टॉप पर रखा है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और अब दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया बेटे का नामकरण, हिंदू या मुस्लिम नहीं देखें क्या रखा बच्चे का नाम
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!