Box Office: पुष्पा 2 साल 2025 में दंगल का तोड़ेगी रिकॉर्ड? देखें नंबर 1 बनने की रेस में कितनी पीछे
2 days ago | 5 Views
पुष्पा 2 साल 2024 में कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। अब साल 2025 में इसकी नजर कमाई के मामले में नंबर 1 हिंदी फिल्म दंगल पर है। बॉक्स ऑफिस के 29दिन यानी 2 जनवरी तक के आंकड़े आ चुके हैं। पुष्पा 2 का जलवा अब तक कायम है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि पुष्पा देखने वाली की कमी हुई है और कलेक्शन 60 परसेंट डाउन है फिर भी यह वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बेहतर कमाई कर रही है। पुष्पा 2 ने 28 दिन वर्ल्ड वाइड 1799 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह दंगल के काफी करीब पहुंच गई है।
2 जनवरी को हुई इतनी कमाई
पुष्पा 2 ने गुरुवार 2 जनवरी को भारत में टोटल 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें 3.75 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी दर्शकों की तरफ से आया है। यह रिपोर्टर सैकनिक ने जारी की है। टोटल 5.1 करोड़ में 1.18 करोड़ तेलुगू, 15 लाख तमिल, 1-1 लाख कन्नड़ और मलयालम से। फिल्म को हिंदी वर्जन से काफी फायदा हुआ है।
दंगल से आगे निकलेगी पुष्पा?
29 दिनों में पुष्पा 2 ने भारत में नेट टोटल 1189.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। पुष्पा 2 के मेकर्स ने 28 दिन का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन शेयर किया है। यह 1799 करोड़ प्लस वर्ल्ड वाइड है। पुष्पा 2 एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 से आगे निकल चुकी है। इसकी कमाई 1788 करोड़ रुपये ग्रॉस थी। अब पुष्पा 2 की नजर दंगल पर है। दंगल की वर्ल्ड वाइड कमाई 2070.3 रुपये है।
ये भी पढ़ें: रणबीर की एनिमल के रिलीज होंगे 2 और पार्ट, एक्टर ने बताया कब शुरू होगा प्रोडक्शन?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2: द रूल # अल्लू अर्जुन