Box Office: द साबरमती रिपोर्ट ने लगाई लंबी छलांग, शनिवार को 86% बढ़ा कलेक्शन ग्राफ
5 hours ago | 5 Views
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है और कमाई कर रही है। गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म सच्ची कहानियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है और आपको एक रोमांचक जर्नी पर लेकर जाती है जिसमें ड्रामा भी है, थ्रिलर भी और काफी सारे इमोशन्स भी। फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल में काम करने वाले कैमरा पर्सन का किरदार निभाया है जिसे ईमानदारी से काम करने की कोशिश के चलते नौकरी से निकाल दिया जाता है।
द साबरमती रिपोर्ट ने दिखाई मजबूत ग्रोथ
बात फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो द साबरमती रिपोर्ट का ओपनिंग डे कलेक्शन 1 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था। पहले ही रविवार को फिल्म ने 3 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया। पहला हफ्ता पूरा होने तक फिल्म 11 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी थी। इस वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में मजबूत ग्रोथ दिखाई पड़ी है। शुक्रवार को 1 करोड़ 40 लाख की कमाई करने के बाद शनिवार को इसने तकरीबन 86% की बिजनेस ग्रोथ दिखाई है। सैकनिल्क द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का शनिवार का कलेक्शन 2 करोड़ 60 लाख रुपये रहा है।
फिल्म का बजट और कितनी है IMDb रेटिंग
फिल्म की अभी तक की कुल कमाई की बात करें तो 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक 15 करोड़ 50 लाख रुपये कमा चुकी है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है जो कि काफी अच्छी है। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है और बुक माय शो ने इसे 8.4 की रेटिंग दी है। फिल्म की कमाई का आंकड़ा अभी और ऊपर जाएगा कि नहीं यह कहना मुश्किल है, लेकिन इतना साफ है कि दर्शक फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं और कमाई लगातार जारी है। लेकिन यह सिर्फ तभी तक मुमकिन हो पाएगा जब तक थिएटर्स में कोई बड़ी फिल्म कदम नहीं रखती है।
ये भी पढ़ें: गोविंदा संग अफेयर की खबरों पर नीलम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस जमाने में 3 से ज्यादा फिल्में की तो...