Box Office: सिंघम अगेन ने 'टाइगर' को चटाई धूल, ब्रह्मास्त्र और धूम-3 का भी तोड़ा रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
फिल्म 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री के बाद से लेकर अभी तक यह शानदार कमाई कर रही है। फिल्म को IMDb पर खास अच्छी रेटिंग नहीं मिली है लेकिन पब्लिक सिनेमाघरों में इस पर प्यार लुटा रही है। अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सिंघम अगेन' की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कुल कमाई 206 करोड़ 50 लाख रुपये के लगभग हो चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंघम अगेन ने अभी तक किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं? चलिए जानते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
बीते शनिवार को फिल्म का टोटल ओवरसीज कलेक्शन 60 करोड़ रुपये था जिसके बाद वर्ल्डवाइड कमाई का ग्राफ 291 करोड़ 90 लाख रुपये तक जा पहुंचा। फिल्म की 10वें दिन तक कमाई 300 करोड़ के ऊपर चली गई है जिसके बाद अब यह टाइगर-3 (285.52 करोड़), धूम-3 (284.27 करोड़), ब्रह्मास्त्र (257.44 करोड़), सिंबा (240.31 करोड़) और कृष-3 (244.92 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है। क्योंकि सिंघम अगेन को अभी सिर्फ 10 दिन बीते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में ये कई और भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
'सिंघम अगेन' के सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां
आने वाले वक्त में रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की यह फिल्म जिन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ा सकती है उनमें सलमान खान की फिल्म सुल्तान (300.45 करोड़), रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पद्मावत (302.15 करोड़) और मल्टीस्टारर फिल्म वॉर (318.01 करोड़) शामिल हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार अभी धीमी होती नजर नहीं आ रही है। फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड भी शानदार रहा है। सोमवार को कमाई में तोड़ी गिरावट आ सकती है लेकिन फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर टिकी रह सकती है।
भारत में सिंघम अगेन की कितनी हुई कमाई?
सिंघम अगेन का इस शुक्रवार का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन महज 8 करोड़ रुपये रहा था, लेकिन शनिवार को इसने दम दिखाया और कमाई का ग्राफ 12 करोड़ 25 लाख रुपये जा पहुंचा। रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल आया और खबर लिखे जाने तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की कमाई 13 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों के बीच साउथ की इस मूवी ने दिखाया जलवा, सिर्फ 10 दिन में कमा डाले 200 करोड़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सिंघम अगेन # अजय देवगन # करीना कपूर खान