Box Office: लागत तक नहीं निकाल पाई सिद्धार्थ की 'योद्धा', बॉक्स ऑफिस यह फिल्म भी चारों खाने चित

Box Office: लागत तक नहीं निकाल पाई सिद्धार्थ की 'योद्धा', बॉक्स ऑफिस यह फिल्म भी चारों खाने चित

6 months ago | 30 Views

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection Day 14: रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' को बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। फिल्म धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन लगातार आगे बढ़ी है, हालांकि बावजूद इसके यह अभी तक अपना बजट नहीं निकाल पाई है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 1 करोड़ 5 लाख रुपये रहा था और रिलीज के बाद पहले इतवार को इसने अपना अभी तक का सबसे ज्यादा (2 करोड़ 70 लाख रुपये) का बिजनेस किया था।

रणदीप की स्वातंत्र्यवीर सावरकर हुई फ्लॉप

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 11 करोड़ 35 लाख रुपये रहा था और इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते में कुल मिलाकर 6 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए हैं। इस फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17 करोड़ 75 लाख रुपये हो चुका है। इसमें 17 करोड़ 74 लाख रुपये इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से कमाए हैं और सिर्फ 1 लाख रुपये कमा कमाई अभी तक मराठी वर्जन से हुई है।

योद्धा की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई

जहां 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' कोई खास कमाल नहीं कर पाई वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' भी बॉक्स ऑफिस पर चारों खाने चित नजर आ रही है। ओपनिंग डे पर 4 करोड़ 10 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म का सिंगल डे ऑल टाइम हाई कलेक्शन पहले रविवार को रहा था जब इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 25 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की।

लागत निकालने में नाकाम रहीं दोनों फिल्में

दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 7 करोड़ 95 लाख रुपये का कलेक्शन किया और तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 2 करोड़ से भी कम का बिजनेस किया है। फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक की कुल कमाई 34 करोड़ 80 लाख रुपये हो गई है। मालूम हो कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस की कमाई के जरिए अपनी लागत निकालने में नाकाम रही हैं। देखना होगा कि ओटीटी पर इन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

ये भी पढ़ें: crew box office day 7: 'क्रू' ने एक हफ्ते ही में ही मचाया धमाल, 50 करोड़ से बस इतने कदम दूरी है करीना की फिल्म


trending

View More