Box Office Report: ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर आतंक, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
4 months ago | 39 Views
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं- ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’। सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों की मानें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। वहीं अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ठीक-ठाक कमाई कर रही है। आइए आपको तीनों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन बताते हैं।
स्त्री 2
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘स्त्री 2’ ट्रेंड कर रही है। लोग फिल्म की कहानी और फिल्म में दिखाए गए कैमियो की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ यानी लोगों के पॉजिटिव रिव्यूज की वजह से फिल्म की पहले दिन की कमाई उम्मीद से ज्यादा हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखने तक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 38.63 करोड़ रुपये की कमाई की है।
वेदा
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ से आगे चल रही है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने शाम के 7 बजकर 14 मिनट तक 5.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें, इस फिल्म में जॉन के अलावा शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया और अभिषेक बनर्जी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
खेल खेल में
अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, फरदीन खान, प्रज्ञा जयसवाल और आदित्य सील की फिल्म ‘खेल खेल में’ कमाई के मामले में सबसे पीछे चल रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि पॉजिटिव रिव्यूज की वजह से आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है।
(नोट: ये शुरुआती आंकड़े हैं। फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट कल सुबह तक आएगी।)
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर इंफ्लूएंसर का वीडियो देख भड़कीं कविता कौशिक, बोलीं- यही अंतर है...
#