Box Office: लैला मजनूं ने 4 दिन में कर ली रिलीज से ज्यादा कमाई, तृप्ति डिमरी को देख लोग भूले एनिमल की भाभी 2
2 months ago | 26 Views
तृ्प्ति डिमरी एनिमल में 'भाभी 2' का रोल निभाकर नैशनल क्रश बन चुकी हैं। अब उनकी 6 साल पुरानी मूवी लैला मजनूं रिलीज हुई तो लोगों के दिमाग पर सिर्फ लैला छाई हुई है। इंट्रेस्टिंग बात है कि दोबारा रिलीज होने पर फिल्म ओरिजनल लाइफटाइम कमाई को 4 दिन में ही क्रॉस कर चुकी है। इस इमोशनल लव स्टोरी के डायरेक्टर इम्तियाज अली के भाई साजिद अली हैं और मूवी को प्रजेंट इम्तियाज ने ही किया है।
9 अगस्त को फिर से रिलीज हुई फिल्म
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो लैला-मजनूं फिल्म देखने वाले कई यूथ्स के वीडियो सामने आ चुके होंगे। बीते शुक्रवार यानी 9 अगस्त को मूवी फिर से कुछ सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस बार पहले से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं और इसका सबूत मूवी के कलेक्शन से भी मिल चुका है। मूवी साल 2018 में कब आई कब चली गई कई लोगों को पता नहीं चल पाया था।
उस वक्त फ्लॉप थी मूवी
उस वक्त यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप थी हो गई थी और 2 करोड़ रुपये कमाई की थी। मूवी को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली लेकिन ज्यादा दिनों तक थिएटर्स में नहीं टिक पाई थी। फिल्म के म्यूजिक, एक्टर्स के परफॉर्मेंस और राइटिंग को काफी तारीफ मिली थी।
आगे निकली लैला-मजनूं
हिमेश मकंद की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 75 स्क्रीन्स पर फिर से रिलीज हुई है। इसको 30 लाख रुपये की ओपनिंग मिली और शनिवार को थिएटर्स में काफी भीड़ जुटी। रविवार को इसकी नेट कमाई 1 करोड़ पहुंच गई। अब इसका टोटल वीकेंड कलेक्शन 2 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसका पहला वीकेंड कलेक्शन 1.51 करोड़ रुपये था। चौथे दिन यानी सोमवार को भी फिल्म ने 60 लाख रुपये कमाए। अब इसकी कमाई 2.6 करोड़ पहुंच चुकी है जो कि इसकी ओरिजनल लाइफटाइम अर्निंग 2.15 करोड़ से ज्यादा है। दोबारा फिल्म देखने पहुंचे लोग सोशल मीडिया पर अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा है कि लैला को देखकर भाभी 2 याद नहीं रहेंगी।
ये भी पढ़ें: Stree 2 ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा 2 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, 38 घंटे में बिके इतने लाख टिकट्स
#