
Box Office: एक हफ्ते में ही निकला 'मेरे हसबैंड की बीवी' का दम? बजट तक निकाल पाने में छूटे पसीने
14 days ago | 5 Views
मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी 'मेरे हसबैंड की बीवी' ने 21 फरवरी को थिएटर में दस्तक थी। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 'मेरे हसबैंड की बीवी' की स्टारकास्ट को देखकर उम्मीद की जा रही थी ये कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन करेगी। लेकिन अजीज मुदस्सर की फिल्म उनके उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कमाई के मामले में अब फिल्म के लिए बजट तक निकाल पाने में पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के 8वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया?
फिल्म का हुआ बुरा हाल
'मेरे हसबैंड की बीवी' एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है। इसमें अर्जुन कपूर ने अपने रोल के साथ पूरी तरह न्याय करने की कोशिश की है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। अर्जुन की पिछली फिल्मों का हाल देख उनके फैंस को उम्मीद थी कि 'मेरे हसबैंड की बीवी' उनके करियर को एक नई पहचान देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने 'मेरे हसबैंड की बीवी' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। मूवी में जहां, अर्जुन कपूर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की वहीं, हर्ष ने अपनी कॉमेडी का जमकर तड़का लगाया। ऐसे में अब 'मेरे हसबैंड की बीवी' के शुक्रवार के कलेक्शन आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने 8वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 0.30 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 7.10 करोड़ रुपये हो चुका है।
डे वाइज देखें 'मेरे हसबैंड की बीवी' का कलेक्शन
डे 1- 1.5 करोड़
डे 2- 1.7 करोड़
डे 3- 1.25 करोड़
डे 4- 0.6 लाख
डे 5- 0.6 लाख
डे 6- 0.7 लाख
डे 7- 0.45 लाख
डे 8- 0.30 लाख (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 7.10 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने सिकंदर का टीज़र जारी किया, एक एक्शन-पैक्ड थ्रिलर की उम्मीद
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!