Box Office Day 4: लवयापा की कमाई में 68% की गिरावट, 'रविकुमार' की भी BO पर हालत खराब

Box Office Day 4: लवयापा की कमाई में 68% की गिरावट, 'रविकुमार' की भी BO पर हालत खराब

1 month ago | 5 Views

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की कमाई का ग्राफ एक झटके में 68% गिरा है। जाहिर तौर पर सोमवार को किसी भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जाती है, लेकिन पहले ही अपनी लागत निकालने के लिए हाथपैर मार रही 'लवयापा' के लिए 68% की गिरावट काफी ज्यादा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि रविवार को जहां फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 1 करोड़ 75 लाख रुपये रहा था, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा घटकर महज 55 लाख रुपये रह गया।

मंडे को झटके में घटी 'लवयापा' की कमाई

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को IMDb पर 5.3 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। नई स्टार कास्ट और फिल्म को लेकर खास बज नहीं होने के चलते इसे बॉक्स ऑफिस पर खास तगड़ी शुरुआत नहीं मिली थी। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 1 करोड़ 15 लाख रुपये रहा था। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'लवयापा' चार दिनों में कुल 5 करोड़ 10 लाख रुपये का बिजनेस कर चुकी है। लेकिन इसी के साथ थिएटर्स में हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार' भी रिलीज हुई थी।

हिमेश रेशमिया की फिल्म का हुआ बंटाधार

बैडएस रविकुमार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पिछले तीन दिनों में इसकी कमाई का ग्राफ लगातार नीचे आया है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 2 करोड़ 75 लाख रुपये था। शनिवार को इसकी कमाई में 27.27% की गिरावट दर्ज की गई और रविवार को बिजनेस में 30% का फॉल आया। सोमवार को ग्राफ और नीचे आया और बिजनेस में 56.43% की गिरावट आई। इस तरह लग नहीं रहा कि बैडएस रविकुमार अब शायद ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी रिकवर कर पाएगी।

लगातार नीचे आता चला गया कुल कलेक्शन

कमाई की बात करें तो फिल्म ने बीते शुक्रवार को 2 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए थे। यही आंकड़ा शनिवार को घटकर 2 करोड़ रुपये गया। रविवार को कमाई में और गिरावट आई और बिजनेस महज 1 करोड़ 40 लाख रुपये रहा। सोमवार को यह नंबर सिर्फ 60 लाख रुपये रह गया। फिल्म की अभी तक की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 6 करोड़ 75 लाख रुपये रही है। बता दें कि फिल्म को IMDb पर 8.3 की रेटिंग मिली है और कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट महज 7 करोड़ 77 लाख रुपये था।

ये भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने विकी जैन को सबके सामने मारा थप्पड़, कहा- मुझपर थोपा गया है बुड्ढे का प्यार
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आमिरखान     # पहचान    

trending

View More