Box Office Day 2: भूल भुलैया 3 ने मारी एक और छलांग, सिर्फ 2 दिन में इतने करोड़ हो गया बिजनेस

Box Office Day 2: भूल भुलैया 3 ने मारी एक और छलांग, सिर्फ 2 दिन में इतने करोड़ हो गया बिजनेस

1 month ago | 5 Views

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को ओपनिंग डे कलेक्शन ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे तगड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का पहले ही दिन का कलेक्शन 36 करोड़ 60 लाख रुपये रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने X हैंडल पर जारी किए हैं।

भूल भुलैया 3 का दूसरे दिन का कलेक्शन

बात दूसरे दिन की कमाई की करें तो खबर है कि शनिवार को कार्तिक आर्यन की फिल्म ने एक और जंप लिया है। फिल्मों की कमाई का आंकड़ा जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म का दूसरे दिन का अनुमानित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 36 करोड़ 50 लाख रुपये के लगभग रहा है। यानि सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2 दिन में 72 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है और रिलीज वाले ही दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 55 करोड़ 30 लाख रुपये हो चुका है।

श्योर शॉट माना जा रहा था सुपरहिट होना

ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो इस रफ्तार से फिल्म सोमवार तक बड़ी आसानी से बजट रिकवर कर लेगी और प्रॉफिट जोन में आ जाएगी। अक्षय कुमार की साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' के साथ यह सफर शुरू हुआ था और फिर साल 2022 में कार्तिक आर्यन इसका दूसरा पार्ट लेकर आए जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी लोगों को खूब रास आ रहा है। मेकर्स ने अपनी फिल्म को दिवाली के मौके पर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' के साथ क्लैश कराया था।

फिल्म के लिए बाकी है यह रिकॉर्ड तोड़ना

दोनों ही मेगा बजट फिल्में थीं जिनकी टक्कर को लेकर मेकर्स कुछ हद तक परेशान भी थे। लेकिन अलग-अलग जॉनर की फिल्में होने का फायदा दोनों को मिला है और जिन्हें हॉरर कॉमेडी देखनी है वो कार्तिक आर्यन की फिल्में देखने जा रहे हैं। क्योंकि दोनों ही फिल्मों में फैमिली वाला एंगल रखा गया है, ऐसे में पब्लिक को भी अपने पसंदीदा कलाकार की फिल्म देखने का ऑप्शन मिल गया है। जहां तक बात भूल भुलैया 3 की है। तो अभी यह देखना बाकी है कि क्या यह फिल्म कार्तिक आर्यन की फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Singham Again: अपने किरदार को मिल रहे रिस्पॉन्स से अर्जुन कपूर हुए इमोशनल, कहा- मैं नहीं चाहता था कि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# भूल भुलैया3     # कार्तिक आर्यन     # तृप्ति डिमरी    

trending

View More