Box Office: 'सिंघम अगेन' पर गहराए संकट के बादल, 13वें दिन भी 'भूल भुलैया 3' रही आगे

Box Office: 'सिंघम अगेन' पर गहराए संकट के बादल, 13वें दिन भी 'भूल भुलैया 3' रही आगे

1 month ago | 5 Views

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' का दर्शकों को बीते कई सालों से बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में ये फिल्म 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई। इस मल्टीस्टारर मूवी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है। अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स सिंघम की तीसरी किस्त यानी 'सिंघम अगेन' को दिवाली के मौके का पूरा फायदा मिला। इसी बीच अब अजय की 'सिंघम अगेन' के बुधवार के कलेक्शन सामने आ गए हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

13वें दिन 'सिंघम अगेन' की कमाई

'सिंघम अगेन' के साथ बॉक्स ऑफिस पर 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी रिलीज हुई। ऐसे में जाहिर है कि दो बड़ी फिल्मों का आपस में जमकर टक्कर रहा। 'सिंघम अगेन' में अजय के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यही नहीं ये फिल्म अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर भी साबित हुई। 'सिंघम अगेन' ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन से सभी को हैरान कर दिया। ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' ने 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, अब बुधवार की कमाई पर नजर डालें तो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 13वें दिन 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 217.65 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, भूल भुलैया ने बुधवार को 3.85 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।

डे वाइज देखें 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

1 डे - 43.5 करोड़

2 डे- 42.5 करोड़

3 डे- 35.75 करोड़

4 डे- 18 करोड़

5 डे- 14 करोड़

6 डे- 10.5 करोड़

7 डे- 8.75 करोड़

8 डे- 8 करोड़

9 डे- 12.25 करोड़

10 डे- 13.5 करोड़

11 डे- 4.25 करोड़

12 डे- 3.5 करोड़

13 डे- 3.15 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 217.65 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: शाहरुख-काजोल की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा सीक्वल, मूवी में विलन बने थे किंग खान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# सिंघमअगेन     # अजयदेवगन     # रोहितशेट्टी    

trending

View More