Box Office Clash: 15 अगस्त के दिन एक या दो नहीं, रिलीज हो रही हैं 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश

Box Office Clash: 15 अगस्त के दिन एक या दो नहीं, रिलीज हो रही हैं 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश

5 months ago | 37 Views

सिनेमप्रेमियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, 15 अगस्त के दिन एक साथ बॉक्स ऑफिस पर चार-चार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि ये छोटी-मोटी फिल्में नहीं हैं, ये तो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फिल्में हैं। जी हां, इन फिल्मों में राजकुमार राव, अक्षय कुमार, संजय दत्त और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं।

स्त्री 2

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इसका निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी हैं। यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर।

खेल खेल में

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का पोस्टर आज रिलीज हुआ है। मुदस्‍सर अजीज के निर्देशन में बनी यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा तापसी पन्नू, वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना, एमी विर्क, आदित्‍य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान हैं। यहां देखिए इस फिल्म का पोस्टर।

डबल इस्मार्ट

संजय दत्त की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ हिंदी समेत पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है और ये एक साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा काव्या थापर, बानी जे, अली, गेटअप श्रीनु, सयाजी शिंदे, मकरंद देशपांडे और टेम्पर वामसी हैं। बता दें, ये साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘इस्मार्ट’ का सीक्वल है।

वेदा

जॉन अब्राहम और शरवरी बाघ अभिनीत फिल्म ‘वेदा’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। इस फिल्म में जॉन और शरवरी के अलावा तमन्ना भाटिया भी हैं। यहां देखिए इस फिल्म का पोस्टर।

ये भी पढ़ें: bad newz box office day 1 : विकी कौशल, एमी और तृप्ति की फिल्म का कमाल, जानें पहले दिन कितने करोड़ कमाए

#     

trending

View More