Box Office Clash: तीन फिल्मों के लिए बुक हुआ स्वतंत्रता दिवस का स्लॉट, 15 अगस्त के दिन होगा जबरदस्त क्लैश

Box Office Clash: तीन फिल्मों के लिए बुक हुआ स्वतंत्रता दिवस का स्लॉट, 15 अगस्त के दिन होगा जबरदस्त क्लैश

2 months ago | 5 Views

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इस फिल्म का पूरा नाम ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ है और ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें, ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के साथ स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड की दो और फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

ऋतिक रोशन की फिल्म

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म का सीक्वल है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का नाम अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। संदीप मोदी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। बता दें, संदीप इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘आर्या’ और अनिल कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।

पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड

लोग 15 अगस्त के दिन फिल्में इसलिए रिलीज कर रहे हैं क्योंकि इस समय कई सारी छुट्टियां पड़ रही हैं। 15 अगस्त (शुक्रवार) के दिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है, 16 अगस्त के दिन कृष्ण जन्माष्टमी है और 17 अगस्त के दिन रविवार है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में गूंजेगी 'दयाबेन' की आवाज, मेकर्स ने ऑफर किए करोड़ों?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More