बिन्नी एंड फॅमिली का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

बिन्नी एंड फॅमिली का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

3 months ago | 45 Views

फैमिली एंटरटेनर फिल्म बिन्नी एंड फैमिली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन कीअपना डेब्यू कर रही हैं।

 फिल्म में बहुत सारा फैमिली ड्रामा, इमोशन्स और हल्का फुल्का हंसी मजाक देखने को मिलेगा। वीडियो की शुरुआत दो एनआरआई स्कूली बच्चों केसाथ होती है जो एक कार की डिक्की के ऊपर बैठकर अपना टिफिन खा रहे हैं। ये दोनों बात कर रहे हैं कि दादा-दादी के साथ घुलना-मिलना कितनामुश्किल है। इसके तुरंत बाद बिन्नी के कैरेक्टर से आपको इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा जोकि एक बहुत ही खुले विचारों वाली लड़की है।

 वह स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा है जो वॉशरूम में सिगरेट पीती है,वीडियो शूट करना उसे पसंद है और दोस्तों के साथ पार्टी करती है और शराब पीती है।एक सीन में जब बिन्नी देर तक पार्टी कर रही होती है तो उसकी मां, जिसका किरदार चारु शंकर निभा रही हैं उसे कॉल करती हैं जिससे वह चिढ़ जातीहै। इसके बाद बिन्नी को घर आकर पता चलता है कि उसके दादा-दादी इंडिया से यहां उनके साथ रहने के लिए आ रहे हैं और लगभग दो महीने साथमें रहने वाले हैं। जाहिर है बिन्नी उनके आने से खुश नहीं हैं और यहीं से सारा ड्रामा शुरु होता है। उसे लगता है कि उसकी आजादी छिनने वाली हैजिसकी वजह से वो अपने पिता से नाराज हो जाती है। पंकज कपूर और हिमान शिवपुरी ने दादा-दादी का रोल निभाया है।

 फिल्म को संजय त्रिपाठी ने डायरेक्ट किया हैं, एकता कपूर और महावीर जैन में प्रोडूस, इस फिल्म में हमें राजेश कुमार और चारु शंकर भी हैं. ये एकपरफेक्ट फैमिली ड्रामा फिल्म है जो 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: Bad Newz OTT: OTT पर स्ट्रीम हो रही बैड न्यूज, जानें कहां देख सकेंगे विक्की कौशल और तृप्ति की फिल्म


# Binnyandfamily     # Trailer     # Bollywood    

trending

View More