महाफ्लॉप फिल्म, मूवी में थे 3 सुपरस्टार्स फिर भी कमाए सिर्फ 13 करोड़, बेहद खराब है IMDb रेटिंग
1 month ago | 5 Views
सिनेमाघरों में पिछले साल एक फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक या दो नहीं, तीन सुपरस्टार्स थे। इस फिल्म को मोस्ट अवेटेड फिल्म बताया जा रहा था। लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई तब क्रिटिक्स ने इसे नेगेटिव रिव्यूज दिए। सिर्फ क्रिटिक्स ने ही नहीं लोगों ने भी इस फिल्म की खूब बुराई की। ऐसे में सिनेमाघरों की कुर्सियां खाली रह गईं और ये फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई। आइए आपको इस फिल्म का नाम बताते हैं।
इन तीन सुपरस्टार्स की थी ये फिल्म
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म पिछले साल दशहरा के मौके पर रिलीज हुई थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दशहरा के समय सिनेमाघरों में दस्तक देने के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 13.02 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। यही कारण है कि इस फिल्म को महाफ्लॉप का टाइटल मिला।
क्या है इस फिल्म का नाम?
अभी तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां! इस फिल्म का नाम ‘गणपत- ए हिरो इज बॉर्न’ है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को आईएमडीबी पर सिर्फ 2.7 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें: पहली फिल्म के बाद बेरोजगार हो गए थे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने बचाया करियर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# महाफ्लॉप # टाइगर श्रॉफ # कृति सेनन