‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’, पहले 1 बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगी ज्यादा कमाई?

‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’, पहले 1 बॉक्स ऑफिस पर कौन करेगी ज्यादा कमाई?

1 month ago | 5 Views

बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 का अब तक का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है। दरअसल, कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और रोहित शेट्टी की हिट फ्रेंचाइजी ‘सिंघम’ की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी।

क्या बोले ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श?

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रविवार तक ये तय नहीं हो पाया था कि ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ को कुल कितने स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अभी ये कह पाना मुश्किल है कि पहले दिन दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का कलेक्शन करेंगी। इसलिए उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ का डे 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रीडिक्ट करने की बजाए सोशल मीडिया यूजर्स से ही उनकी राय पूछ ली।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस फिल्म को बताया हिट

तरण आदर्श की पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘भूल भुलैया-3 की शुरुआत धीमी होगी, लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज की वजह से फिल्म आगे चलकर अच्छा खासा कारोबार करेगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिंघम अगेन ब्लॉकबस्टर साबित होगी।’ तीसरे ने लिखा, ‘सिंघम अगेन 40 से 50 करोड़ रुपये तक का बिजनेस करेगी। वहीं भूल भुलैया-3 25 से 35 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।’

सुमित कडेल का प्रीडिक्शन

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। वहीं ‘भूल भुलैया 3’ डे-1 पर 25 से 30 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3: अजय देवगन की फौज पर भारी पड़ेंगे कार्तिक आर्यन? देखें अडवांस बुकिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भूलभुलैया3     # सिंघमअगेन     # कार्तिकआर्यन    

trending

View More