‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’, पहले 24 घंटे में किस फिल्म के ट्रेलर को मिले ज्यादा व्यूज?

‘भूल भुलैया 3’ या ‘सिंघम अगेन’, पहले 24 घंटे में किस फिल्म के ट्रेलर को मिले ज्यादा व्यूज?

2 months ago | 5 Views

दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने वाला है। इस क्लैश में जीत किस फिल्म की होगी वो तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन, ये जरूर पता चल गया है कि पहले 24 घंटें में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में से किस फिल्म के ट्रेलर को ज्यादा व्यूज मिले हैं। आइए आपको बताते हैं।

सिंघम अगेन

सिंघम अगेन का ट्रेलर सोमवार के दिन रिलीज हुआ था। 4 मिनट 58 सेकेंड के इस ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रवि किशन और अक्षय कुमार की झलक दिखाई गई। ट्रेलर देखने के बाद क्रिटिक्स ने ट्रेलर को अच्छे रिव्यूज दिए और पब्लिक ने भी ट्रेलर की तारीफ की। ऐसे में 24 घंटे में इस फिल्म के ट्रेलर को 138 मिलियन व्यूज मिले। ये व्यूज सिर्फ यूट्यूब के नहीं हैं। ये यूट्यूब, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के हैं।

भूल भुलैया 3

सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज होने के दो दिन बाद ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस ट्रेलर को पब्लिक से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। कुछ लोगों ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की। वहीं कुछ लोगों को विद्या बालन की एक्टिंग, ओवरएक्टिंग लगी। आधिकारिक डेटा के मुताबिक, इस फिल्म के ट्रेलर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 155 मिलियन व्यूज मिले हैं। यानि ट्रेलर के व्यूज के मामले में ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’ से आगे निकल गई है।

ये भी पढ़ें: मूत्र विसर्जन वर्जित हैं का पोस्टर रिलीज़ हुआ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More