'भूल भुलैया 3' ने उड़ाई इन फिल्मों की धज्जियां, जानिए 10वें दिन तक तोड़ डाले कौन-कौन से रिकॉर्ड
1 month ago | 5 Views
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर लगातार डटी हुई है। तकरीबन 150 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक 200 करोड़ रुपये के लगभग सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को IMDb पर 10 में से सिर्फ 5.9 की रेटिंग मिली है लेकिन इस सुपरहिट फ्रेंचाइसी की तीसरी किश्त पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म बजट रिकवर करके प्रॉफिट जोन में आ चुकी है और अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। तो चलिए जानते हैं उन कीर्तिमानों की लिस्ट।
भूल भुलैया 3, Day 10 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों से सही फिल्म 'भूल भुलैया 3' का ओपनिंग डे कलेक्शन 36 करोड़ 60 लाख रुपये रहा था। फिल्म ने सिर्फ ओपनिंग वीकेंड में ही 110 करोड़ 20 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया था। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की एक हफ्ते की कमाई 158 करोड़ 25 लाख रुपये पहुंच गई। बात दूसरे वीकेंड की करें तो इसने हालिया शुक्रवार को 9 करोड़ 25 लाख, शनिवार को 15 करोड़ 50 लाख और रविवार को 16 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए हैं।
टोटल कलेक्शन के मामले में तोड़ा इनका रिकॉर्ड
फिल्म का इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक का कुल कलेक्शन 200 करोड़ 50 लाख रुपये हो चुका है। अब चलिए बात करते हैं उन फिल्मों की जिन्हें भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म अभी तक भूल भुलैया 2 (185.92 करोड़), दबंग 2 (155.00 करोड़), सूर्यवंशी (196 करोड़) और एक था टाइगर (198.78 करोड़) जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इतना ही नहीं, BB3 ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में भी रिकॉर्ड बनाए हैं।
वीकेंड कलेक्शन में उड़ाईं इन फिल्मों की धज्जियां
रिलीज वाले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ 60 लाख रुपये कमाने वाली 'भूल भुलैया 3' ने ब्रह्मास्त्र (36 करोड़), आदिपुरुष (36 करोड़), टाइगर जिंदा है (34 करोड़ 10 लाख), एक था टाइगर (32 करोड़ 93 लाख), दंगल (29 करोड़ 78 लाख), चेन्नई एक्सप्रेस (33 करोड़ 12 लाख) और बजरंगी भाईजान (27 करोड़ 25 लाख) जैसी फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ओपनिंग वीकेंड के मामले में इसने अभी तक धूम-3, दंगल, डंकी, चेन्नई एक्सप्रेस और एक था टाइगर जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
(कमाई के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा, तरण आदर्श और सैकनिल्क से लिए गए हैं)
ये भी पढ़ें: Box Office: सिंघम अगेन ने 'टाइगर' को चटाई धूल, ब्रह्मास्त्र और धूम-3 का भी तोड़ा रिकॉर्ड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भूल भुलैया 3 # कार्तिक आर्यन