Bhool Bhulaiyaa 3 First Look: मंजूलिका और रूह बाबा एक साथ, कार्तिक-विद्या का लुक देख क्रेजी हुए फैंस

Bhool Bhulaiyaa 3 First Look: मंजूलिका और रूह बाबा एक साथ, कार्तिक-विद्या का लुक देख क्रेजी हुए फैंस

3 months ago | 38 Views

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन का फिल्म 'भूल भुलैया 3' से पहला अनऑफिशियल लुक सामने आ गया है। साल 2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म का यह दूसरा सीक्वल होगा जो इसी साल नवंबर में रिलीज होने जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था और दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे। फिल्म में तब्बू ने डबल रोल किया था जिसे काफी पसंद किया गया और अब फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होने में बस 2 महीने का वक्त बचा है। इसी बीच फिल्म के BTS मोमेंट सामने आने शुरू हो चुके हैं जिन्होंने एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दिया है।

कार्तिक और विद्या बालन आए एक साथ

भूल भुलैया की भूत मंजूलिका का खुमार फैंस पर ऐसा चढ़ा कि पार्ट-2 में कई लोगों ने विद्या बालन को याद किया। अब पार्ट-3 में खबर है कि मेकर्स पुरानी मंजूलिका को फिर वापस लाने जा रहे हैं। इस बात का सबूत है सोशल मीडिया पर सामने आई ये ताजा तस्वीरें जिनमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन एक साथ नजर आ रही हैं। दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट लिया हुआ है। जहां कार्तिक आर्यन रूह बाबा के लुक में हैं वहीं विद्या बालन ने भी ब्लैक साड़ी पहनी हुई है।

कमेंट सेक्शन में दीवाने होते दिखे फैंस

दोनों फिल्म का पोस्टर शूट करने जा रहे थे जहां पर उन्हें पापाराजी ने स्पॉट किया। बता दें का कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म के इस पार्ट में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। फिल्म की ये ताजा तस्वीरें सामने आईं तो फैंस का एक्साइटमेंट लेवल अलग ही दिखाई पड़ा। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "साल 2022 में कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड को फिर से जिंदा किया था और अब 2024 में वो चीजों को अलग लेवल पर लेकर जाने के लिए तैयार हैं।" एक फैन ने लिखा- मंजूलिका इज बैक।

क्या स्त्री-2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी फिल्म?

एक फॉलोअर ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया- कार्तिक आर्यन और विद्या बालन एक साथ, यानि फिल्म पक्की ब्लॉकबस्टर हिट होगी। बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड में एक्शन और हॉरर कॉमेडी फिल्मों का ही जलवा चल रहा है। पिछले एक-डेढ़ साल में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आई हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर एक्शन और हॉरर कॉमेडी फिल्में ही रही हैं। अब देखना होगा कि क्या भूल भुलैया 3 कमाई के मामले में स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: सलमान ने बालों की वजह से छोड़ी थी 'तेरे नाम', फिर क्यों मजबूरी में करनी पड़ी शूटिंग?

#     

trending

View More