Bhool Bhulaiyaa 3 Day 6: बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'मंजुलिका' का काला जादू, 6 दिनों में कमा डाले इतने करोड़

Bhool Bhulaiyaa 3 Day 6: बॉक्स ऑफिस पर कायम है 'मंजुलिका' का काला जादू, 6 दिनों में कमा डाले इतने करोड़

1 month ago | 5 Views

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। मूवी में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव जैसे सितारे अपनी एक्टिंग से दर्शक का दिल जीत रहे हैं। मूवी ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। इसी बीच अब 'भूल भुलैया 3' के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने कितना कमाया।

गुरुवार को क्या रहा कार्तिक की फिल्म का हाल

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित 'भूल भुलैया 3' ने 1 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी है। हालांकि, रिलीज के साथ ही कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' का मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' के साथ सामना हुआ। दोनों ही फिल्म के लिए ये एक बड़ी टक्कर रही है। ऐसे में अभी ये आंकड़ा लगा पाना बेहद मुश्किल है कि कौन किससे मात देगी। 'भूल भुलैया 3' ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब इसके छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ने बुधवार को 10.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 148.50 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि फाइनल रिपोर्ट आने तक इसकी कमाई और भी बेहतर होगी।

डे वाइज देखें 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

1 डे - 35.5 करोड़

2 डे- 37 करोड़

3 डे- 33.5 करोड़

4 डे- 18 करोड़

5 डे- 14 करोड़

6 डे- 10.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 148.50 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर, जानें किसने मारी बाजी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# भूल भुलैया 3     # कार्तिक आर्यन    

trending

View More