Bad Newz Box Office Day 1 : विकी कौशल, एमी और तृप्ति की फिल्म का कमाल, जानें पहले दिन कितने करोड़ कमाए

Bad Newz Box Office Day 1 : विकी कौशल, एमी और तृप्ति की फिल्म का कमाल, जानें पहले दिन कितने करोड़ कमाए

5 months ago | 45 Views

विकी कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज इस शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म का ट्रेलर ही जबसे रिलीज हुआ था, फैंस इसे देखने के लिए एक्साइटेड थे। रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन और क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। चलिए बताते हैं आपको पहले दिन फिल्म ने कितने करोड़ कमाए हैं।

कितनी की पहले दिन कमाई

पहले दिन की ऑक्यूपेंसी 22.83 प्रतिशक रही है और ज्यादातर नाइट शोज देखने आए हैं दर्शक। मुंबई में 835 शोद थे और ऑक्यूपेंसी 20.75 प्रतिशत है। दिल्ली और एनसीआर में भी 26 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी 1054 शोज के साथ। अब बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई की है।

पहले वीकेंड इतनी हो सकती कमाई

बता दें कि विकी की इस फिल्म का कलेक्शन उनकी फिल्म उरी के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। उरी ने पहले दिन 8.2 करोड़ कमाए थे। वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले वीकेंड पर 30 करोड़ तक की कमाई कर सकती है।

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के जरिए विकी, तृप्ति और एमी ने साथ में पहली बार काम किया है। बैड न्यूज को आनंत तिवारी ने डायरेक्ट किया है और इसकी स्क्रिप्ट इशिता मोइत्रा और तरण डूडेजा ने लिखी है। तीनों स्टार्स की परफॉर्मेंस पसंद की जा रही हैं। वहीं करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया गया है।

ये भी पढ़ें: bhaiyya ji ott release: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही 'भैया जी', कब और कहां देख पाएंगे मनोज बाजपेयी की फिल्म?

#     

trending

View More