Baby John Box Office: वरुण धवन का एक्शन ऑडियंस को नहीं आ रहा है पसंद? कमाए इतने करोड़
16 hours ago | 5 Views
इस क्रिसमस पर रिलीज़ हुई वरुण धवन की एक्शन-ड्रामा फिल्म बेबी जॉन से कमाई की उम्मीद थी। लेकिन पहले तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख कर लग रहा है कि मोटी कमाई के लिए फिल्म को स्ट्रगल करना पड़ेगा। क्रिसमस पर रिलीज़ के बाद भी बेबी जॉन तीन दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है। फिल्म ने अभी तक कुल 19.65 करोड़ की कमाई की है।
वरुण धवन का जबरदस्त एक्शन और शानदार परफॉरमेंस भी ऑडियंस को थिएटर तक नहीं ला पा रहा है। Sacnilk।के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 3.65 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन 11. 25 और दूसरे दिन 4.75 के साथ फिल्म अभी तक कुल 19.65 करोड़ ही कमा पाई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज़ के 23 वें दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बेबी जॉन से अच्छा बिज़नस कर रही है।
बता दें, बेबी जॉन के लिए वरुण धवन ने अपनी फिटनेस पर खूब मेहनत की थी। साथ ही एक्शन सीन्स को शानदार बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। लेकिन वरुण का ये अवतार शायद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। साथ ही फिल्म को भी क्रिटिक्स की तरफ से मिलाजुला रिस्पोंस मिला है। अब उम्मीद इस वीकेंड के कलेक्शन से है।
वरुण धवन के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, बॉर्डर 2 और कैटरीना कैफ के साथ एक फिल्म है जिसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर सकते हैं। इन फिल्मों से जुड़ी अपडेट अभी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: री-रिलीज़ हो रही है मनोज बाजपाई की फिल्म सत्या, भीखू म्हात्रे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए खुश हुए फैंस