BOC: 'द साबरमती रिपोर्ट' ने फिर लगाई छलांग, लगातार ग्रोथ दिखा रही विक्रांत मैसी की फिल्म
2 hours ago | 5 Views
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' बॉक्स ऑफिस पर लगातार ग्रोथ दिखा रही है। सिनेमाघरों में 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और विक्रांत मैसी के अलावा इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन विक्रांत मैसी की बाकी फिल्मों की तरह उनकी अदाकारी का जादू और सोचने को मजबूर कर देने वाली यह कहानी धीरे-धीरे पब्लिक के दिलों में उतरनी शुरू हो गई है।
द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'द साबरमती रिपोर्ट' का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 1 करोड़ 25 लाख रुपये रहा था लेकिन दूसरे ही दिन इसने 68% की ग्रोथ दिखाई और कलेक्शन बढ़कर 2 करोड़ 10 लाख रुपये हो गया। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 3 करोड़ रुपये कमाए और इस तरह अभी तक का कुल कलेक्शन 6 करोड़ 35 लाख रुपये हो गया है। बता दें कि विक्रांत मैसी की इस फिल्म का कुल बजट 50 करोड़ रुपये है।
क्या है फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की कहानी
विक्रांत मैसी इससे पहले फैंस के लिए 12वीं फेल, फिर आई हसीन दिलरुबा और सेक्टर 36 में गजब की परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत चुके हैं। लंबे वक्त से मनोरंजन जगत में सक्रिय विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में उन्होंने एक न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभाई है जो गुजरात के गोधरा में हुई घटनाओं को अपनी आंखों से देखता है और फिर इस सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की कोशिश में लग जाता है। विक्रांत मैसी की यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग वाली घटना के कई पहलुओं पर बात करती है।
फिल्म को IMDb पर मिली है दमदार रेटिंग
फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स से भी इसे तारीफें मिली हैं। गूगल रेटिंग की बात करें तो इसे 5 में से 4.6 की रेटिंग मिली हुई है। फिल्म के लिए शुरुआती तीन दिन काफी शानदार रहे हैं, लेकिन क्या यह मंडे टेस्ट पास कर पाएगी। इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को मंगलवार की सुबह तक ही मिल पाएगा। शो से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: छाया ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर, मेकर्स ने बताया बिहार के पटना में ही क्यों किया रिलीज
# द साबरमती रिपोर्ट # विक्रांत मैसी