BOC: बाजीराव सिंघम को पछाड़ फिर आगे निकली भूल भुलैया 3, शनिवार को हुई बस इतनी कमाई
1 month ago | 5 Views
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' ने दिवाली यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। रोहित की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में हर बार की तरह इस बार भी स्टार्स की लंबी लिस्ट शामिल है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। अजय देवगन स्टारर कॉप यूनिवर्स सिंघम की तीसरी किस्त यानी 'सिंघम अगेन' ने शुरुआत में बंपर कमाई की, लेकिन महज दो हफ्तों में ही ये बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ती नजर आ रही है। इसी बीच अब फिल्म के शनिवार के कलेक्शन सामने आ गए हैं। आइए देखते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
वीकेंड का भी नहीं मिल रहा फायदा 'सिंघम अगेन'
बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में सिंबा का सामना 'भूल भुलैया 3' के साथ हुआ। दोनों के बीच जमकर टक्कर देखने को मिली। वहीं, अब 'द साबरमती रिपोर्ट' और 'कंगुवा' भी रिलीज हो गई है। 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, अब शनिवार की कमाई पर नजर डालें तो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने 16वें दिन 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 226.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, भूल भुलैया ने बुधवार को 4.00 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया।
डे वाइज देखें 'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
1 डे - 43.5 करोड़
2 डे- 42.5 करोड़
3 डे- 35.75 करोड़
4 डे- 18 करोड़
5 डे- 14 करोड़
6 डे- 10.5 करोड़
7 डे- 8.75 करोड़
8 डे- 8 करोड़
9 डे- 12.25 करोड़
10 डे- 13.5 करोड़
11 डे- 4.25 करोड़
12 डे- 3.5 करोड़
13 डे- 3.00 करोड़
14 डे- 3.00 करोड़
15 डे- 2.75 करोड़
16 डे- 3.25 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
टोटल कलेक्शन- 226.5 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Box Office Day 3: कंगुवा का बजट निकाल पाना मुश्किल, IMDb रेटिंग में भी आई बड़ी गिरावटHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# सिंघमअगेन # रोहितशेट्टी # अर्जुनकपूर # भूलभुलैया3