BMCM Day 3: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही अक्षय-टाइगर की फिल्म, सिर्फ 3 दिन में हो गई इतनी कमाई

BMCM Day 3: बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही अक्षय-टाइगर की फिल्म, सिर्फ 3 दिन में हो गई इतनी कमाई

5 months ago | 42 Views

Bade Miyan Chote Miyan Day 3 Box Office Colllection: अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर फिर लंबी छलांग लगाई है। सिर्फ 3 दिन में फिल्म की कमाई 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है और ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो इसे 100 करोड़ का मार्क टच करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। मेकर्स ने आखिरी वक्त पर रिलीज डेट बदलकर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया था और ओपनिंग डे पर ही इसने 15 करोड़ 65 लाख रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।

फुसकी बॉम्ब नहीं ब्लॉकबस्टर धमाका निकली BMCM

कुल पांच भाषाओं में रिलीज की गई इस फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स हिंदी वर्जन से मिल रहा है। रिलीज के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली और कलेक्शन घटकर 7 करोड़ 60 लाख रुपये रह गया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कमाई बढ़ने की बजाय घटना फैंस को सोचने पर मजबूर कर रहा था। क्योंकि शुक्रवार को 55% की बड़ी गिरावट फैंस की निराशा के चलते भी हो सकती थी। लेकिन शनिवार को फिर एक बार BMCM ने बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाया है और कमाई में उछाल दिखा।

सिर्फ 3 दिनों में 30 करोड़ पहुंचा कमाई का आंकड़ा

फिल्म की कमाई का ग्राफ शनिवार को फिर उछलकर 9 करोड़ के करीब जा पहुंचा है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि BMCM का शनिवार का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 8 करोड़ 50 लाख रुपये के करीब रहा है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो वास्तविक नंबर 9 से 10 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है। क्योंकि यह स्पष्ठ आंकड़ा नहीं है इसलिए मेकर्स द्वारा आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाने का इंतजार करना होगा। लेकिन अगर इस नंबर को सही मानें तो तीन दिनों में 'बड़े मियां छोटे मियां' 31 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई अभी तक कर चुकी है।

क्या है फिल्म की कहानी, कितनी है IMDb पर रेटिंग?

फिल्म की कहानी, बजट और IMDb रेटिंग की बात करें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की यह फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर है। फिल्म की कहानी 2 ऐसे जवानों के बारे में है जो एक चुराए हुए हथियार को रिकवर करने की लड़ाई में उतरे हैं। यह लड़ाई उस मास्कमैन के खिलाफ है जो मुल्क को बरबाद करना चाहता है। तकरीबन 350 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को प्रॉफिट जोन में आने के लिए कम से कम 370 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। रेटिंग की बात करें तो IMDb पर फिल्म को 8.2 की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: bmcm day 2 collection: फुल ऑन एक्शन में अक्षय-टाइगर की फिल्म, बस यहां खा गई 'मैदान' से मात


trending

View More