अनुराग कश्यप की विवादित डेब्यू फिल्म पांच 22 साल बाद रिलीज के लिए तैयार
1 day ago | 5 Views
फिल्म बनने के लगभग एक चौथाई सेंचुरी के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप की पहली फिल्म पांच फाइनली रिलीज के लिए तैयार है जो कई मुद्दों के कारण 2000 के शुरुआत में कभी रिलीज नहीं हो पाई। फिल्म के एक को प्रोड्यूसर टूटू शर्मा ने इस खुशखबरी को शेयर किया है और इससे अनुराग कश्यप के फैंस जरूर खुश होंगे जो उनकी फिल्मों का हमेशा इंतजार करते रहते हैं।
क्या था मामला
के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्या, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे इसमें अहम किरदार में हैं। बता दें कि पांच फिल्म 1976-77 में जोशी-अभ्यंकर के सीरियल मर्डर पर आधारित है। हालांकि, फिल्म नशीली दवाओं के गलत यूज, हिंसा और अभद्र भाषा को लेकर सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के साथ मुश्किल में फंस गई थी। हालांकि इसे सीबीएफसी से मंजूरी मिल गई थी, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े मुद्दों ने बाद में इसकी रिलीज को रोक दिया था।
अनुराग की होगी बेस्ट फिल्म
ऐसा कहा जा रहा है कि पांच फिल्म में के के मेनन ने बेस्ट परफॉर्मेंस दी है तो इस पर टूटू शर्मा बोले, सिर्फ के के ही नहीं बल्कि तेजस्विनी ने भी शानदार काम किया है। मेरे हिसाब से यह अनुराग कश्यप की अब तक की बेस्ट फिल्म है। आप भी इस बात को मानेंगे जब आप फिल्म देखेंगे।
फिल्म के बारे में बता दें कि इसकी सिनेमाटोग्राफी नटराजन सुब्रनियम ने की है। एडिट, अनुराग की एक्स वाइफ आरती बजाज ने की है और म्यूजिक कंपोज विशाल भार्द्वाज ने किया है।
ये भी पढ़ें: पहली फिल्म के बाद बेरोजगार हो गए थे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने बचाया करियर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुराग कश्यप # आदित्य श्रीवास्तव