रणबीर कपूर की रामायण में जुड़ा एक और नया एक्टर, 'डॉन-2' और 'डियर जिंदगी' में कर चुके हैं काम

रणबीर कपूर की रामायण में जुड़ा एक और नया एक्टर, 'डॉन-2' और 'डियर जिंदगी' में कर चुके हैं काम

5 months ago | 48 Views

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है जिसे बनाने में करीब-करीब 835 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में सई पल्लवी (सीता), सनी देओल (हनुमान) और सुपरस्टार यश (रावण) के किरदार में दिखाई पड़ेंगे। लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कास्ट में एक और एक्टर के जुड़ने की खबर है।

फिल्म में क्या होगा कुणाल कपूर का रोल?

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉन-2, डियर जिंदगी, वीरम और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर कुणाल कपूर भी अब इस फिल्म का हिस्सा होंगे। जानकारी के मुताबिक कुणाल इन दिनों रिहर्सल और कॉस्ट्यूम ट्रायल में काफी बिजी हैं। फिल्म के लिए अभी तक कास्ट किए गए ज्यादातर एक्टर्स के किरदारों का नाम डिसक्लोज किया जा चुका है। यहां तक कि लारा दत्ता को फिल्म में शूर्पनखां के किरदार के लिए फाइनल किया जा चुका है लेकिन कुणाल किस किरदार में नजर आएंगे? इस बात को लेकर मेकर्स ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।

पहले पार्ट की रिलीज को बाद होगा फैसला

इससे पहले आदिपुरुष दर्शकों को उम्मीदों पर पानी फेर चुकी है, लेकिन 'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके निर्देशक नितेश तिवारी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के डेवलपमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "मेकर्स ने फिल्म की गहराई और इसकी व्यापकता को ध्यान में रखते हुए इसे दो पार्ट में बनाने का फैसला किया है। लेकिन फिल्म के पहले पार्ट को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, इस आधार पर सेकेंड पार्ट की रिलीज को लेकर फैसले लिए जाएंगे। हालांकि दोनों ही पार्ट की शूटिंग साथ-साथ चल रही है।"”

एक साथ हो रही है दोनों ही पार्ट की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग की बात करें तो दोनों ही पार्ट शूट करने में कुल मिलाकर 350 दिन का वक्त लग जाएगा लेकिन पहले पार्ट को अगर अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो फैंस दूसरे पार्ट से भी निराश नहीं होंगे ऐसा मानकर चला जा रहा है। क्योंकि पार्ट-1 के बाद जब दर्शक रामायण का दूसरा पार्ट देखने जाएंगे तो उन्हें कई नए किरदार और कलाकारों से मिलने का मौका मिलेगा। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल कपूर ने हाल ही में फिल्म Jewel Thief: The Red Sun Chapter की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म का प्रोडक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।

ये भी पढ़ें: केडी - दा डेविल में धाक देवा का किरदार निभाएंगे संजय दत्त

#     

trending

View More