
आनैरा गुप्ता की नई फिल्म SMV का ऐलान – स्टार बनने की ओर एक कदम और!
1 month ago | 5 Views
अगर किसी एक एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी, टैलेंट और चार्म से स्क्रीन पर जलवा दिखाया है, तो वो हैं अनायरा गुप्ता! ये युवा, खूबसूरत और मल्टी-टैलेंटेड एक्ट्रेस पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं, और तो और, ये सिर्फ शुरुआत है। अनायरा ने कई भाषाओं में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित किया है, और उनका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफर बहुत ही दिलचस्प है। उनकी एक्टिंग की विविधता और क्षमता के साथ, उनकी जर्नी को ध्यान से देखना बनता है!
अनायरा गुप्ता की फेम तक पहुंचना सच में एक शानदार सफर रहा है। सुपरस्टार थलपति विजय के साथ 'सर्कार' में अपनी हाई-एनर्जी वाली परफॉर्मेंस से लेकर सथिश के साथ 'विथैक्कारण' में अपनी जबरदस्त मौजूदगी तक, आनैरा ने हमेशा ही ऐसे रोल्स निभाए हैं जो दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं। ‘अन्वेषी’ में उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने भी ध्यान खींचा, जहां उनकी कहानी और अभिनय ने सबको आकर्षित किया। चाहे वो सरकार का स्पेशल सॉन्ग "सिमटांगरण" हो, या फिर विथैक्कारण में उनका रॉ टैलेंट, अनायरा ने बार-बार ये साबित किया है कि वो सिर्फ एक प्यारी चेहरे वाली एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वो एक दमदार कलाकार हैं, जिनका नाम अब हर किसी की जुबान पर है।
लेकिन रुकिए, अभी सबसे अच्छा तो अभी आना बाकी है! अनायरा गुप्ता हमें फिर से 'SMV' में अपना जलवा दिखाने वाली हैं। ये एक रोमांटिक कल्ट लव स्टोरी है, जिसमें अनायरा एक ऐसा चैलेंजिंग रोल निभाने वाली हैं जो उनकी एक्टिंग को पूरी तरह से एक नए अंदाज में दिखाएगा। हरिश गडगानी द्वारा निर्देशित और तन्निरु हरि बाबू द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म तेलुगु भाषा में होगी, जो दर्शकों को एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाएगी। खुद अनायरा भी कहती हैं, “ये वो रोल नहीं है जो मैंने पहले किया है; ये मेरे लिए एक रिलेटेबल और चैलेंजिंग रोल है। मैं इस फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं!”
अनायरा का आने वाला रोल खास इसलिए है क्योंकि वो हर तरह के किरदार बखूबी निभा सकती हैं। पहले ही हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपना जादू चला चुकी आनैरा की भाषाओं पर पकड़ और डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग उन्हें ऐसे रोल्स के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है, जिनमें इमोशन और एनर्जी दोनों चाहिए होती हैं। उनकी जबरदस्त वर्सटिलिटी उन्हें ऐसे किरदार निभाने में मदद करती है, जो ड्रामा, रोमांस और कभी-कभी कॉमेडी जैसे मिक्स्ड जॉनर को मांगते हैं। फैंस बेसब्री से SMV में उनकी परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं, और हम जानते हैं कि वो एक दमदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं!
अनायरा सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस नहीं हैं, उनका डांस का पैशन भी उनके काम में साफ दिखता है। उनके स्मूद और ग्रेसफुल मूव्स, जो वो हर रोल में डालती हैं, उनकी एक्टिंग को और भी धमाकेदार बना देते हैं। चाहे सर्कार में उनका डांस नंबर हो, या विथैक्कारण में कोई इंटेंस ड्रामेटिक सीन, अनायरा ने ये साबित कर दिया है कि वो स्क्रीन पर छा सकती हैं।
हर नए प्रोजेक्ट के साथ अनायरा बार को और ऊंचा करती जा रही हैं और आज के सिनेमा में लीडिंग लेडी बनने की परिभाषा को बिल्कुल नया रूप दे रही हैं। अब जब SMV पर्दे पर आने वाली है, तो इसमें कोई शक नहीं कि ये टैलेंटेड एक्ट्रेस सुपरस्टार बनने के कगार पर हैं।तैयार हो जाइए, क्योंकि अनायरा गुप्ता यहां रहने वाली हैं और ये तो बस शुरुआत है!
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 BO: ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'पुष्पा 2' का फायर, कर रही लाखों में कमाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आनैरा गुप्ता # हरिश गडगानी # तन्निरु हरि बाबू