चाँद मेरा दिल में अनन्या पांडेय और लक्ष्य नजर आएंगे
1 month ago | 5 Views
करण जौहर ने कल बुधवार रात एक पोस्ट साझा कर सनसनी मचा दी। उन्होंने बताया कि वे एक लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। अब आज गुरुवार कोउन्होंने इसका एलान भी कर दिया है। इसमें अनन्या पांडे नजर आएंगी। उनके साथ लक्ष्य की जोड़ी जमेगी। निर्माता ने फिल्म की फर्स्ट लुक शेयर कीहै। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
करण जौहर की नई फिल्म का नाम है- 'चांद मेरा दिल'। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया। करण ने चार पोस्टरसाझा किए हैं। करण की नई फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य लीड भूमिका में नजर आएंगे। पोस्ट के साथ करण ने कैप्शन लिखा है, 'हम एक बेहदप्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं। ऐसी प्रेम कहानी होगी, जैसी पहले कभी नहीं रही। प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है'?
करण ने आगे लिखा है, 'हमारे पास दो चांद हैं। 'चांद मेरा दिल' फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य हैं। फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी करेंगे। यह फिल्मसाल 2025 में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी'।
इस फिल्म को विवेक सोनी डायरेक्ट करेंगे!
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे की पिछली फिल्म 'कंट्रोल' ओटीटी पर रिलीज हुई। वही लक्ष्य अपनी फिल्म 'किल' को लेकर खूब लोकप्रियहुए। एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आई।
ये भी पढ़ें: कमल हासन के जन्मदिन पर ठग-लाइफ का टीज़र रिलीज़ हुआ
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# चांदमेरादिल # अनन्यापांडे # करणजौहर