विवाद के बीच IC 814 के असली पायलट देवी शरण ने बताई मेकर्स की दो और गलतियां

विवाद के बीच IC 814 के असली पायलट देवी शरण ने बताई मेकर्स की दो और गलतियां

2 months ago | 24 Views

आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। दरअसल, ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने असल घटना पर बनी वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम बदलकर गैर-मुस्लिम नाम रख दिए हैं। ऐसे में लाेग उनकी आलोचना कर रहे हैं और इस सीरीज पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, कैप्टन देवी शरण, जिसका किरदार विजय वर्मा ने निभाया है, उन्होंने मेकर्स की दो और गलतियां बता दी हैं।

पहली गलती

देवी शरण ने द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में बताया कि मेकर्स ने सीरीज में आतंकवादियों के नाम के अलावा दो और घटनाओं को बदला है। उन्होंने कहा, “सीरीज में दिखाया गया है कि विदेश मंत्री हमें सलामी देते हैं, लेकिन असल में उन्होंने हमें सलामी नहीं दी थी। उन्होंने बस इशारे से हमारे प्रयासों की सराहना की थी।” 

दूसरी गलती

देवी ने आगे कहा, “इसके अलावा, मैंने खुद पाइपलाइन की लाइन को ठीक नहीं किया था। उन्होंने (तालिबान अधिकारियों ने) एक कर्मचारी को भेजा था। मैं उस कर्मचारी को अपने साथ विमान के होल्ड में लेकर गया था क्योंकि उसे नहीं पता था कि लाइनें कहां हैं, लेकिन सीरीज में दिखाया गया कि मैंने खुद वो पाइपलाइन ठीक की थी।”

सीरीज के रिलीज होने के बाद आए थे कॉल्स

हाईजैक फ्लाइट में बैठे चार से पांच यात्री 5 साल पहले तक देवी शरण के संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि सीरीज के आने के बाद जब फ्लाइट में उनका नाम अनाउंस हुआ तब कुछ पैसेंजर्स ने उन्हें पहचान लिया। वहीं जान पहचान के लोग उन्हें कॉल करके बधाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Sikandar Movie: चोट के बावजूद शूटिंग के लिए लौटे सलमान! भाईजान का 'कमिटमेंट' देख फिदा हुए फैंस

#     

trending

View More