भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच, कार्तिक आर्यन ने किया रोहित शेट्टी को कॉल?
3 months ago | 29 Views
बॉलीवुड को दो मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच दिवाली पर क्लैश होने वाला है। किंतु कार्तिक आर्यन ये क्लैश नहीं चाहते हैं। कहा जा रहा है कि इस क्लैश को रोकने के इरादे से कार्तिक आर्यन ने अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को कॉल किया है। इतना ही नहीं, कार्तिक ने रोहित से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन करने की रिक्वेस्ट भी की है। आइए बताते हैं कि इस रोहित ने क्या जवाब दिया है।
अब 15 नवंबर के दिन रिलीज होगी सिंघम अगेन?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म, ‘भूल भुलैया 3’ को 1 नवंबर के दिन रिलीज करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से आग्रह किया है कि वे अपनी फिल्म को 15 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज करें। ऐसा करने से क्लैश नहीं होगा और दोनों फिल्मों को अच्छी ओपनिंग भी मिल जाएगी।
क्या बोले रोहित शेट्टी?
सूत्र के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने कॉल पर कार्तिक के अनुरोध को ध्यान से सुना और उनसे कहा कि वह इस बारे में अपनी टीम से बात करने के बाद उनसे संपर्क करेंगे। बता दें, ‘भूल भुलैया 3’ के निर्माताओं ने पोस्टर जारी कर फिल्म की रिलीज डेट (1 नवंबर) अनाउंस कर दी है। वहीं रोहित शेट्टी ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। वह यह कहकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं कि उनकी फिल्म इस दिवाली पर रिलीज होगी।
पहले भी पोस्टपोन हो चुकी है फिल्म
बता दें, पहले ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त के दिन रिलीज होने वाली थी। किंतु ‘पुष्प 2 द रूल’ की वजह से फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई और बाद में ‘पुष्पा 2 द रूल’ भी पोस्टपोन हो गई।
ये भी पढ़ें: ये हैं टॉप 15 वेब सीरीज, इनमें 4 हिंदी शोज के भी नाम, 8 से ऊपर है इनकी आईएमडीबी रेटिंगHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !