पहली फिल्म के बाद बेरोजगार हो गए थे अल्लू अर्जुन, पुष्पा 2 के डायरेक्टर ने बचाया करियर
1 month ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा साल 2021 में रिलीज हुई थी जो सुपरहिट थी। इस फिल्म में जहां अर्जुन लीड रोल में थे वहीं सुकुमार ने इसे डायरेक्ट किया है। अल्लू और सुकुमार साथ में आर्या और आर्या 2 में पहले भी काम कर चुके हैं। अब पुष्पा के दूसरे पार्ट रिलीज होने से पहले अल्लू ने अपने और डायरेक्टर के बीच के रिलेशनशिप के बारे में बताया है।
पुष्पा के डायरेक्टर के साथ बॉन्ड
एक प्री रिलीज इवेंट में अल्लू ने बताया कि सुकुमार ही हैं जिन्होंने उनके करियर को एक पुश दिया है। वह बोले, मैंने राघवेंद्र राव की फिल्म गंगोत्री से लीड एक्टर डेब्यू किया था। उन्होंने सुपरहिट फिल्म डिलीवर की, लेकिन बतौर एक्टर मैंने नहीं। उस फिल्म के बाद कोई मेरे साथ काम करने नहीं आया। लेकिन फिर डेब्यू फिल्ममेकर आया मेरे पास और मुझे आर्या फिल्म ऑफर की। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सुकुमार को दिया क्रेडिट
सुकुमार जो इवेंट में मौजूद नहीं थे उनकी तारीफ में अल्लू ने आगे कहा, 'जब मैं अपने करियर में पीछे देखता हूं और अगर मुझे किसी एक इंसान को पॉइंट आउट करना हो जिसका इम्पैक्ट मेरी लाइफ में है तो वह हैं सुकुमार। यहां तक की आज भी वह पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं। उनका एब्सेंस भी उनकी प्रेसेंस से ज्यादा है। आई मिस यू सुक्कू। हम इसमें सब साथ हैं।'
पुष्पा 2 का बजट
पुष्पा 2 के बारे में बता दें कि इस फिल्म का रिपोर्ट्स के मुताबिक 400-500 करोड़ रुपये बजट है। इस फिल्म को भारतीय फिल्म की सबसे महंगी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। वहीं मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब कमा लेगी।
फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू के अलावा फाहद फासिल, रश्मिका मंदाना भी होंगी। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी।
Read more news like this on livehindustan.com
#