दूसरे दिन भी तृप्ति की फिल्म से पीछे रही आलिया की जिगरा, जानें किसने की कितनी कमाई
2 months ago | 5 Views
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा और तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। दोनों ही फिल्मों की कमाई की ठीक ठाक शुरुआत हुई है। हालांकि, कमाई के मामले में आलिया भट्ट की फिल्म तृप्ति और राजकुमार राव की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो से पीछे चल रही है। पहले दिन भी तृप्ति की फिल्म ने ज्यादा कमाई की थी। दूसरे दिन भी ऐसा ही हाल रहा।
विकी विद्या की कितनी हुई कमाई?
sacnilk.com के मुताबिक, पहले दिन यानी शुक्रवार को तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो ने भारत में 5.25 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म ने लगभग 6.75 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म अबतक 12 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
जिगरा की कितनी हुई कमाई
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.55 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ने भारत में 11.05 करोड़ की कमाई की है।
जिगरा का प्लॉट?
आलिया भट्ट की फिल्म की बात करें तो आलिया भट्ट ने फिल्म में सत्या का किरदार निभाया है। वेदांग रैना ने फिल्म में आलिया के भाई का किरदार निभाया है। आलिया भट्ट इस फिल्म में अपने भाई को जेल से छुड़ाती नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया दमदार एक्शन करती नजर आ रही हैं।
विकी विद्या का वो वाला वीडियो का प्लॉट
विकी विद्या की वो वाला वीडियो के प्लाट की बात करें तो फिल्म की कहानी साल 1990 के भारत में सेट की गई है। फिल्म में भरपूर कॉमेडी है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है कि विकी विद्या अपनी वेडिंग नाइट पर अपना सेक्स टेप बनाते हैं। फिर वो सेक्स टेप खो जाता है। बस इसी हंगामे के इर्द गिर्द फिल्म घूमती है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !