आलिया भट्ट ने फिल्म 'जिगरा' के नए पोस्टर के साथ टीज़र रिलीज़ डेट की घोषणा की

आलिया भट्ट ने फिल्म 'जिगरा' के नए पोस्टर के साथ टीज़र रिलीज़ डेट की घोषणा की

3 months ago | 36 Views

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट  अपनी आने वाली फिल्म जिगरा में वेदांग रैना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएँगी। शुक्रवार को, आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी फिल्म का नया पोस्टर सबके साथ शेयर किया और साथ साथ फिल्म के टीज़र कीरिलीज की डेट की घोषणा भी की।

आलिया ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "दम है। ...सत्य में दम है। " #जिगरा टीज़र ट्रेलर होगा 8 सितम्बर को रिलीज़ "

पोस्टर में आप आलिया को एक ड्रैगन के सामने खड़ा हुआ देख सकते है और उनका लुक काफी इंटेंस है। इसको देखकर पता चल रहा हैकी फिल्म में हमे एक्शन देखने को मिलने वाला है।

फिल्म को लेकर ऑडियंस पहले से ही काफी उत्साहित है और फिल्म में वेदांग आलिया के भाई के रूप में नजर आने वाले हैं। दोनों के फैंसही दोनों को भाई बहिन के रूप में देखने का इंतजार कर रहे है और अब पोस्टर रिलीज़ के साथ हर कोई टीज़र के रिलीज़ का इंतजार कर रहाहै। फिल्म का टीज़र 8 सितम्बर को रिलीज़ किया जायेगा।

वसन बाला द्वारा निर्देशित जिगरा, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के सहयोग से धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। फिल्म 11 अक्टूबर, 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: वरुण धवन के बाद दिलजीत दोसांझ ने ज्वाइन की 'बॉर्डर 2' की टीम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# Jigra     # AliaBhatt     # VasanBala    

trending

View More