आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल की लव एन्ड वॉर अब 2026 में रिलीज़ होगी
3 months ago | 29 Views
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म लव एंड वॉर की जब से अनाउंसमेंट हुई है, तभी से इस फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। वजह फिल्म की स्टार कास्ट है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।
यूं तो विक्की कौशल ने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों के साथ ही काम किया है। वह राजी में आलिया के साथ लीड रोल में नजरआ चुके हैं, वहीं संजू मूवी में वह रणबीर के जिगरी यार बने थे। हालांकि, पहली बार इस तिकड़ी को एक साथ एक फिल्म में देखाजाएगा। उनके चाहने वाले उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। अब मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही फिल्म लव एंड वॉर को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म न इस साल और ना ही अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट 2026 में फिक्स हुई है। फिल्म क्रिटिक तरणआदर्श के मुताबिक, भंसाली की यह मच अवेटेड फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें: सोहम शाह जल्द ही तुम्बाड़ 2 बनायेगे