अक्षय कुमार की नई फिल्म 'भूत बंगला' , डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ 14 साल के बाद फिर से आएंगे नजर

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'भूत बंगला' , डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ 14 साल के बाद फिर से आएंगे नजर

3 months ago | 28 Views

आज अक्षय कुमार के जन्मदिन पर उन्होंने अपने चाहने वालों को एक बहुत बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हमें कई हिटफिल्में दी है और अब 14 साल के बाद एक बार फिर से दोनों एक साथ काम करते नजर आएंगे फिल्म 'भूत बंगला' में। आज अपने जन्मदिन पर अक्षयने फिल्म के मोशन पोस्टर के रिलीज़ के साथ यह खबर सबको दी।

अक्षय ने फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "साल दर साल मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए धन्यवाद! इस सालका जश्न 'भूत बंग्ला ' के फर्स्ट लुक के साथ! मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। इस ड्रीम कोलैबोरेशन  को काफी समय हो गया है... इस अविश्वसनीय यात्रा को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए मैं इंतजार नहीं कर पा रहा हूँ । जादू के लिए बने रहें! #भूतबंगला।”

फ़र्स्ट-लुक पोस्टर में, अक्षय के हाथ में एक दूध का कटोरा है । आमतौर पर अशुभ मानी जाने वाली काली बिल्ली उनके कंधे पर बैठी हुई है और पीछेहम एक टूटा फूटा बंगला देख सकते हैं।

आज के समय में हॉरर कॉमेडी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। स्त्री 2 की सफलता के बाद अब अक्षय और प्रियदर्शन भी इन जॉनर को आपकेलिए लेकर आ रहे हैं। 14 साल के बाद अक्षय और प्रियदर्शन एक साथ काम करते नजर आएंगे। उन दोनों की एक साथ आखिरी फिल्म दे दना दनथी जो साल 2009 में रिलीज़ हुई थी।

इसके साथ साथ वर्कफ़्रंट पर, अक्षय कई फिल्मो में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म स्काई फोर्स, सिंघम अगेन, कन्नप्पा, जॉली एलएलबी 3, वेलकमटू द जंगल, शंकरा, हेरा फेरी 3, वेदत मराठे वीर दौडले सात में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने बर्थडे पर फैंस को दिया खास तोहफा, शेयर किया हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' से अपना फर्स्ट लुक

# BhootBangla     # AkshayKumar     # Priyadarshan    

trending

View More