अक्षय कुमार ने बर्थडे पर फैंस को दिया खास तोहफा, शेयर किया हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' से अपना फर्स्ट लुक
3 months ago | 42 Views
Akshay Kumar Bhooth Bnagla: बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार आज यानी 9 सितंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी फैमिली और फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय को विश करने वालों की लाइन लगी है। ऐसे में आज के इस खास दिन पर अक्षय ने भी अपने फैंस को एक बड़ा और खास तोहफा दिया है। जी हां, अक्षय ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली बेहद शानदार फिल्म का एलान कर दिया है। उनकी इस फिल्म का नाम 'भूत बंगला' है, जो एक हॉरर कॉमेडी है। एक्टर ने फिल्म का मजेदार मोशन पोस्ट शेयर किया है। साथ ही बताया कि उनकी ये फिल्म कब तक रिलीज होगी।
बर्थडे पर अक्षय ने शेयर किया 'भूत बंगला' का पोस्टर
अक्षय कुमार ने 9 सितंबर को अपने बर्थडे पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' का पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट के साथ एक्टर का लुक भी रिवील हो गया है। इस मोशन पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार नीले रंग के सूट में हैं और उनके कंधे पर एक काली बिल्ली बैठी है। यही नहीं, अक्षय के हाथ में एक दूध से भरी हुई कटोरी है, जिसे वो अपनी जीभ से चाटते दिख रहे हैं। साथ ही बिल्ली की आवाज इसे और भी हॉरर बना रही है। बता दें कि 'भूत बंगला' को प्रियार्दशन बनाने जा रहे हैं। वहीं, पोस्टर में 2025 लिखा है। वहीं अब फिल्म की रिलीज डेट का सभी को इंतजार है। पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल काफी हाई कर दिया है।
पोस्ट पर कमेंट्स की आई बाढ़
अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' का पोस्ट शेयर करते ही चर्चा में आ गया है। इस पर कमेंट कर खिलाड़ी के फैंस पहले तो उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स 'भूत बंगला' के पोस्टर में उनके लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office: क्या करके मानेगी 'स्त्री 2', रविवार को की छप्पर फाड़ कमाई, टोटल कलेक्शन कर देगा हैरान
# BhootBangla # AkshayKumar # JayaAhsan